in

PBKS की हार के बाद क्यों भड़की प्रीति जिंटा, रात 3 बजे किस पर निकाली भड़ास? कहा- ऐसी गलती नहीं… Today Sports News

PBKS की हार के बाद क्यों भड़की प्रीति जिंटा, रात 3 बजे किस पर निकाली भड़ास? कहा- ऐसी गलती नहीं… Today Sports News

[ad_1]

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने दिल्ली कैपिटल्स से शनिवार को मिली हार के बाद अंपायर के एक फैसले पर सवाल खड़े किए. दरअसल पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान करुण नायर ने बॉउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिसे उन्होंने बॉउंड्री के अंदर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका पैर बॉउंड्री को छू गया है. फील्डर नायर ने खुद बताया कि ये तो छक्का है लेकिन थर्ड अंपायर ने कुछ और ही पाया. ये छक्का नहीं दिया गया. अब इस पर प्रीति का गुस्सा लाजमी था, उन्होंने इसकी भड़ास रात 3 बजे के करीब एक ट्वीट के जरिए निकाली.

ये पूरा मामला 15वें ओवर का है. मोहित शर्मा की गेंद पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने हवा में बड़ा शॉट लगाया. बॉउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने उसे पकड़ लिया, लेकिन अपना बैलेंस बिगड़ता देख उन्होंने गेंद को अंदर छोड़ दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने हाथों से इशारा किया कि ये तो छक्का है, उन्हें लगा कि उनका पैर बॉउंड्री लाइन को छू गया है. फिर थर्ड अंपायर ने चेक किया और पाया कि ये छक्का नहीं है, यानी करुण का पैर बॉउंड्री लाइन को नहीं छुआ. अब इस पर विवाद होना ही था क्योंकि फील्डर खुद मान चुका था कि उनका पैर छू गया है.

प्रीति जिंटा ने यूं निकाला गुस्सा

पंजाब किंग्स की टीम इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार गई. हालांकि पंजाब प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है लेकिन टॉप 2 के लिए ये मैच जीतना महत्वपूर्ण था. मैच खत्म होने के बाद रात को 2 बजकर 40 मिनट पर प्रीति ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.

#

उन्होंने लिखा, “ऐसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जिसमें थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक हैं, ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए, मैंने खेल के बाद करुण से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि यह निश्चित रूप से 6 था! अब इस मामले को मैं यही खत्म करती हूं.”

पंजाब किंग्स का लीग स्टेज में आखिरी मैच मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के साथ है. 26 मई को होने वाला ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉप 2 में रहकर लीग स्टेज खत्म करने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.



[ad_2]
PBKS की हार के बाद क्यों भड़की प्रीति जिंटा, रात 3 बजे किस पर निकाली भड़ास? कहा- ऐसी गलती नहीं…

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना को क्रांति दिवस पर दी शुभकामनाएं, लिखा ये पोस्ट Today World News

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना को क्रांति दिवस पर दी शुभकामनाएं, लिखा ये पोस्ट Today World News

Fatehabad News: बोलेरो गाड़ी से 78 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद  Haryana Circle News

Fatehabad News: बोलेरो गाड़ी से 78 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद Haryana Circle News