[ad_1]
Last Updated:
Pawan Singh Education: भोजपुरी के स्टार पवन सिंह इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं.उन्होंने हाल ही में बिहार चुनाव के ऐलान से पहले एनडीए ज्वाइन किया है, जिसके बाद उके भाजपा से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है.आइए जानते हैं कि पवन सिंह की पढ़ाई लिखाई से लेकर यहां तक पहुंचने की कहानी…
Pawan Singh Education: हर शख्स की अपनी एक कहानी होती है वैसे ही पवन सिंह की भी अपनी एक कहानी है.भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की जिंदगी फिल्मों जैसी ही है. शुरू में संघर्ष, फिर सुपरहिट सफलता, लेकिन सवाल ये है कि पवन सिंह ने कितनी पढ़ाई की है और क्यों उन्हें इंग्लिश बोलने में दिक्कत होती है? हाल ही में रियलिटी शो’राइज एंड फॉल’में उनकी इंग्लिश की असहजता वायरल हुई जो काफी चर्चा का विषय है.
सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई, फिर पकड़ ली म्यूजिक की राह
पढ़ाई के दौरान करने लगे प्रोग्राम्स
10वीं के बाद चाचा के साथ प्रोग्राम्स करने लगे और धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की.2007 में उनकी पहली फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’आई, जो एवरेज रही. असली ब्रेकथ्रू 2008 में आया- गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ वायरल हो गया और फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद फिल्में, गाने, स्टेज शोज का सिलसिला चल पड़ा. आज वो भोजपुरी के टॉप स्टार्स में से एक हैं और अब BJP से जुड़ गए हैं.बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा है.
क्या इंग्लिश बोलने में होती है दिक्कत?
‘राइज एंड फॉल’शो में पवन सिंह की परफॉर्मेंस कमाल की थी,लेकिन इंग्लिश की वजह से वह असहज नजर आए. एक एपिसोड में उन्होंने कहा कि इंग्लिश नहीं बोल पाते तो दूसरों के साथ फिट नहीं बैठते.इसके पीछे की वजह उन्होंने अपना बैकग्राउंड और प्रोफेशन भोजपुरी-हिंदी का होना बताया.उन्होंने शो में कहा कि उनके आसपास का माहौल वैसा नहीं था जहां इंग्लिश जरूरी हो. हल्की-फुल्की इंग्लिश आती है, लेकिन कन्वर्सेशन में दिक्कत होती है. पवन ने खुद इंटरव्यू में कहा कि 12वीं के बाद गायकी पर फोकस किया, तो फॉर्मल एजुकेशन और इंग्लिश सीखने का मौका कम मिला.
करोड़ों में है कमाई
हालांकि पवन सिंह की पढ़ाई 10वीं तक भले ही हुई हो,लेकिन गायकी और अभिनय की दुनिया में उन्होंने खूब नाम और शोहरत कमाया.चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 16.75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 2022-23 में इनकम 51 लाख, पिछले 5 सालों में 16-51 लाख है.उन पर 1 करोड़ का कर्ज भी है.पवन की स्टोरी बताती है कि डिग्री से ज्यादा टैलेंट और मेहनत मायने रखती है. इसलिए इंग्लिश की कमी उन्हें नहीं रोक पाई, बल्कि भोजपुरी में नाम कमाया.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
[ad_2]
Pawan Singh: कितने पढ़े-लिखे पवन सिंह, क्यों नहीं बोल पाते फर्राटेदार इंग्लिश, कैसे बने करोड़ों के मालिक?

