in

Passport बनवाने के लिए करना होगा इंतजार, आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेगा पोर्टल, जानें कब शुर Today Tech News

Passport बनवाने के लिए करना होगा इंतजार, आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेगा पोर्टल, जानें कब शुर Today Tech News

[ad_1]

Passport Portal: पासपोर्ट बनवाने वाला पोर्टल आज से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा. यह जानकारी पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. जानकारी के अनुसार, तकनीकी मेंटेनेंस के चलते पोर्टल आज रात 8 बजे यानी 29 अगस्त रात 8 बजे से 2 सितंबर सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान न कोई आवेदन होंगे और न ही पहले से बुक अपॉइंटमेंट्स होंगे. हालांकि पहले से बुक अपॉइंटमेंट्स को फिर से रिशेड्यूल किया जाएगा जो 2 सितंबर के बाद होगा. बता दें कि इस बंद का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र और पासपोर्ट ऑफिस पर भी देखने को मिलेगा.

#

X पर दी जानकारी

पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने एक्स के जरिए इस बात की जानकारी लोगों को दी है. इसमें बताया गया है कि टेक्निकल रखरखाव के चलते यह फैसला लिया गया है. इस दौरान देश में सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस और विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट सेवाएं प्रभावित रहेंगी. वहीं पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने पहले से बुक अपॉइंटमेंट्स को लकर कहा है कि इन्हें नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंच जाएगी.

कैसे होता है काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से लोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं. साथ ही यहां पर लोग अपना पुराना पासपोर्ट को रिन्यू भी करवाते हैं. इसके अलावा इस पोर्टल की मदद से लोग देशभर में अलग-अलग पासपोर्ट केंद्रों पर अपॉइंटमेंट बुक करते हैं. आवेदन के बाद, आवेदक को अपॉइंटमेंट की तारीख दी जाती है. तारीक जारी किए जाने के बाद आवेदक को उस निर्धारित दिनांक को केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना होता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पुलिस द्वारा भी आवेदक के द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि की जाती है. सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:

#

क्या Smartphone से मैसेज डिलीट करना है अपराध? सभी मोबाइल यूजर्स को जानना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला



[ad_2]
Passport बनवाने के लिए करना होगा इंतजार, आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेगा पोर्टल, जानें कब शुर

अमर उजाला संवाद: दो सितंबर को गुरुग्राम में देश की जानी-मानी हस्तियां करेंगी हरियाणा के विकास पर मंथन  Latest Haryana News

अमर उजाला संवाद: दो सितंबर को गुरुग्राम में देश की जानी-मानी हस्तियां करेंगी हरियाणा के विकास पर मंथन Latest Haryana News

ट्रंप के पूर्व NSA का भारत-अमेरिका संबंधों पर चौंकाने वाला दावा, PM मोदी पर क्या कहा? – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के पूर्व NSA का भारत-अमेरिका संबंधों पर चौंकाने वाला दावा, PM मोदी पर क्या कहा? – India TV Hindi Today World News