in

Paris Olympics Medal Table- पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ किस पायदान पर भारत? इस देश ने पार किया 100 का आंकड़ा Today Sports News

Paris Olympics Medal Table- पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ किस पायदान पर भारत? इस देश ने पार किया 100 का आंकड़ा Today Sports News

[ad_1]

Paris Olympics Medal Table- पहलवान अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत ने अभी तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69वें स्थान पर है। मेडल टेबल गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल के आधार पर तय होती है, इसी वजह से मात्र 1 गोल्ड मेडल के दम पर पाकिस्तान भारत से आगे 58वें पायदान पर है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जैवलिन में गोल्ड जीताया था, इसके अलावा पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल नहीं है।

अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को छठा मेडल; कुश्ती में मिला पहला पदक

वहीं भारत को मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज (जिसमें मिक्स इवेंट में सरबजोत सिंह भी शामिल थे), स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज, नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर और अब अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज जीताया है।

मेडल जीतने के बाद नीरज ने फैंस को दी टेंशन, जल्द ही करानी पड़ सकती है सर्जरी

पेरिस ओलंपिक मेडल टेबल में अमेरिका और चीन की जबरदस्त टक्कर जारी है। दोनों देश अभी तक 33-33 गोल्ड मेडल जीत चुका है। वहीं अमेरिका कुल 111 मेडल के साथ टॉप पर है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसने अभी तक पेरिस ओलंपिक में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है। अमेरिका ने अभी तक 33 गोल्ड, 39 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
अमेरिका 33 39 39 111
चीन 33 27 23 83
ऑस्ट्रेलिया 18 16 14 48
जापान 16 8 13 37
ग्रेट ब्रिटेन 14 20 23 57
फ्रांस 14 20 22 56
साउथ कोरिया 13 8 7 28
पाकिस्तान (58) 1 0 0 1
भारत (69) 0 1 5 6

[ad_2]
Paris Olympics Medal Table- पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ किस पायदान पर भारत? इस देश ने पार किया 100 का आंकड़ा

हरियाणा की पहलवान रीतिका हुड्‌डा का मैच आज:9 साल की उम्र में शुरू की कुश्ती; कॉमनवेल्थ में सिलेक्शन न होने पर छोड़ने का मन बनाया Today Sports News

हरियाणा की पहलवान रीतिका हुड्‌डा का मैच आज:9 साल की उम्र में शुरू की कुश्ती; कॉमनवेल्थ में सिलेक्शन न होने पर छोड़ने का मन बनाया Today Sports News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:माता-पिता बच्चों के साथ सात बातों का सत्संग करें Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:माता-पिता बच्चों के साथ सात बातों का सत्संग करें Politics & News