in

Paris Olympics 2024 Hockey: भारत के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश खेलेंगे करियर का आखिरी मैच, शेयर की इमोशनल पोस्ट Today Sports News


Paris Olympics 2024 PR Sreejesh Last Match: पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन हॉकी इवेंट में कांस्य पदक का मुकाबला होने वाला है. ये मुकाबला भारत और स्पेन के बीच खेला जाना है. जिसमें भारतीय हॉकी टीम चाहेगी कि भारत ये मुकाबला जीतकर देश के लिए कांस्य पदक जीते. इस मैच पर सभी भारतीयों की नजर रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि आज हॉकी टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) का करियर का आखिरी मुकाबला होगा. पीआर श्रीजेश भारतीय टीम के गोलकीपर हैं. इस आखिरी मैच से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल फेयरवेल पोस्ट शेयर की है. जो अब काफी वायरल हो रही है.

श्रीजेष ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा और अब वह लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेल रहा है.

श्रीजेश की इमोशनल फेयरवेल पोस्ट हो रही है वायरल
श्रीजेष ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा और कहा कि भारत के लिए खेलना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि हर बचाव, हर डाइव और दर्शकों की हर चीयर उनके साथ हमेशा रहेगी. उन्होंने फैंस को उन पर विश्वास करने और उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया.

पीआर श्रीजेश ने लिखा- “जब मैं आखिरी बार गोलपोस्ट के बीच खड़ा हूं, मेरा दिल आभार और गर्व से भर जाता है. एक छोटे से लड़के के सपने से लेकर भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण रही है.”

उन्होंने आगे लिखा- “आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहा हूं. हर सेव, हर डाइव, भीड़ की हर दहाड़ हमेशा मेरी आत्मा में गूंजेगी. धन्यवाद, भारत, मुझ पर विश्वास करने और मेरे साथ खड़े रहने के लिए. यह अंत नहीं है, बल्कि अच्छी यादों की शुरुआत है.”

श्रीजेश का शानदार करियर
पीआर श्रीजेश ने 2004 में जूनियर टीम के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, और 2006 में सीनियर टीम में शामिल हुए. 36 वर्षीय श्रीजेश ने कुछ समय के लिए टीम के अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन 2011 में उन्होंने गोलकीपर की जगह पक्की कर ली. तब से, श्रीजेश ने 4 ओलंपिक में हिस्सा लिया है और 2021 में टोक्यो में कांस्य पदक जीता है.

यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Retirement: ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई….’ डिसक्वॉलिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग को कहा अलविदा




Paris Olympics 2024 Hockey: भारत के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश खेलेंगे करियर का आखिरी मैच, शेयर की इमोशनल पोस्ट

वक्फ कानून पर संसद में मचा बवाल, क्या बोले ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक, जानिए Politics & News

इस फोन में मिलेगी DSLR जैसी फोटो क्वालिटी, 200MP कैमरे के साथ आ रहा यह मॉडल; देखें खासियत Today Tech News

इस फोन में मिलेगी DSLR जैसी फोटो क्वालिटी, 200MP कैमरे के साथ आ रहा यह मॉडल; देखें खासियत Today Tech News