Panipat News: शोंधापुर के क्रिकेट मैदान में बनाया जाएगा हॉल और पैवेलियन


पानीपत। नगर निगम ने विकास कार्याें के नौ टेंडर लगाए हैं। इन पर निगम करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। ज्यादातर टेंडर ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों के हैं। वार्ड-21 के शोंधापुर स्थित क्रिकेट मैदान में 42.43 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। इसमें एक हाॅल और पैवेलियन बनाया जाएगा। नगर निगम ने इसके अलावा कई वार्डों के विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाए हैं। इनमें वार्ड संख्या पांच में 29.48 लाख रुपये से नील कमल फैक्टरी से लेकर नवदीप सिंह एडवोकेट के घर तक सड़क बनाई जाएगी। वार्ड सात की हनुमान कॉलोनी में 12.10 लाख रुपये से अनिल बनिया के घर से बालाजी बूट हाउस तक गली का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड चार की देशराज कॉलोनी में 34.79 लाख से शाकुंभरी सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा। वार्ड तीन के विकास नगर में 38.17 लाख से सामुदायिक केंद्र बनेगा। वार्ड चार की देशराज कॉलोनी में ही 13.47 लाख से सैनी धर्मशाला बनेगी। वार्ड-16 के विकास नगर में 18.20 लाख से सीआईएसएफ रोड पर नाला बनाया जाएगा। वार्ड-13 की साई कॉलोनी में 45.31 लाख से गली के साथ नाले और अन्य काम होंगे। वार्ड-25 की कालू पीर कॉलोनी में ड्रेन नंबर एक पर 11.68 लाख से एमएस कलवर्ट बिछाए जाएंगे।

.


What do you think?

Rohtak News: मोनू को हथियार बेचने का आरोपी मंगोलपुरी से गिरफ्तार

Yamuna Nagar News: प्लाईवुड फैक्टरी में बुरादे के ढेर में मिला चौकीदार का शव