Panipat News: शान-ए-पंजाब की कपलिंग खुलने से आठ डिब्बे छूटे, हादसा बचा


समालखा। दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की समालखा-पानीपत के बीच मनाना फाटक के पास कपलिंग खुल गई। इससे ट्रेन की आठ बोगी छूट गई। प्रेशर टूटते ही करीब 100 मीटर आगे चलने के बाद ट्रेन रुक गई। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इसी रिपोर्ट रेलवे के दिल्ली मुख्यालय भेज दी है। ट्रेन चलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को सुबह 6: 44 बजे अमृतसर के लिए रवाना हुई। ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन से करीब 17 मिनट देरी से 7:37 बजे चली। समालखा रेलवे स्टेशन से सुबह करीब 7:51 बजे निकलते मनाना फाटक क्राॅस करते ही ट्रेन की बोगियों की कपलिंग टूट गई। ट्रेन की आठ बोगियां पीछे छूट गईं। प्रेशर कम होते ही करीब 100 मीटर की दूरी पर ट्रेन रुक गई। ट्रेन के चालक और गार्ड ने इसकी सूचना सोनीपत और पानीपत रेलवे स्टेशन पर दी। इसके बाद दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक इस ट्रैक का रेल यातायात प्रभावित रहा। समालखा के स्टेशन मास्टर बिजेंद्र छौक्कर ने बताया कि शान-ए-पजाब की कपलिंग टूटने की सूचना मिली थी। उसको ठीक कराकर रवाना कराया।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार शान-ए-पंजाब ट्रेन की सामान्य गति 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की होती है। मनाना, खलीला और दीवाना फाटक पर पुल निर्माण के चलते गति कम थी। हादसे के वक्त इसकी गति करीब 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ट्रेन चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रेन के अगले हिस्से को काफी दूर जाकर रोका। उल्लेखनीय है कि इसी लाइन पर दीवाना गांव के पास 2007 में दिल्ली-अटारी समझौता एक्सप्रेस में धमाका हुआ था।

.


What do you think?

Rohtak News: तेजी से गर्म हो रही धरती, बदलाव के लिए मानव दोषी

Kurukshetra News: ताला तोड़ चुराया गैस सिलिंडर