Panipat News: बुजुर्गों की देखभाल कैसे करें, स्टाफ नर्सों को दी ट्रेनिंग


पानीपत। स्वास्थ्य विभाग बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रहा है। सिविल अस्पताल में कुछ दिन पहले बच्चों के लिए 20 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया था। अब 60 साल से अधिक आयु के रोगियों के लिए 10 बेड का विशेष वार्ड बनेगा। यहां सिर्फ बुजुर्ग दाखिल होंगे। सामुदायिक केंद्रों पर बुजुर्गों की जांच के लिए सप्ताह में दो दिन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक दिन कैंप लगेगा। बुजुर्गों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा। अगर उन्हें दाखिल कराना पड़ा तो उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। बुजुर्गों की देखभाल कैसे करनी है उनका इलाज कैसे करना है। इस संबंध में शुक्रवार को ददलाना सामुदायिक केंद्र के इंचार्ज डॉ. अमन गांधी व इसराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. ललित कुंडू ने स्टाफ नर्सों को सिविल अस्पताल में ट्रेनिंग दी गई है। डॉ. अमन गांधी ने नर्सिंग स्टाफ को बताया कि बुजुर्गों को सबसे अधिक इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है। एकल परिवारों के चलन के कारण बहुत से बुजुर्ग एकांतपन का शिकार हो जाते हैं। मानसिक रूप से बीमार रहने लगते हैं। आर्थिक तंगी भी बुजुर्गों को शारीरिक-मानसिक रूप से बीमार बना देती है। ऐसे में किसी एनजीओ की मदद से लाभ पहुंचाया जा सकता है। एकांतपन के शिकार बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन ग्रुप से जोड़ने का प्रयास करना होगा। शारीरिक रोगों में कैसे इलाज दिया जाए, यह भी जानकारी दी गई। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सामुदायिक केंद्रों में सप्ताह में दो दिन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में एक दिन कैंप लगेगा।

.


What do you think?

Jind News: कैथल के पांच सरपंचों समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Punjab: ईडी ने ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की छापेमारी, हथियार व मादक पदार्थ बरामद