Panipat News: बिजली चोरी करते हुए 268 उपभोक्ता को पकड़ा,लगाया 69 लाख का जुर्माना


ख़बर सुनें

पानीपत। गर्मी खत्म होने के बाद भी सर्दियों में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं है। कड़कड़ाती ठंड की रात में भी बिजली निगम ने बिजली चोर पकड़ो अभियान में 268 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जिन पर 69 लाख 97 हजार का जुर्माना लगाया गया है। सिटी डिवीजन में नौ टीमों ने 50 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। वहीं सबसे ज्यादा बिजली चोरी समालखा सब डिवीजन में पकड़ी गई, जहां 115 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए। उन पर 37 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एसई धर्मबीर सिंह छिक्कारा ने बताया कि लाइन लॉस होने पर फिर से अभियान चलाया जाएगा।

पानीपत। गर्मी खत्म होने के बाद भी सर्दियों में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं है। कड़कड़ाती ठंड की रात में भी बिजली निगम ने बिजली चोर पकड़ो अभियान में 268 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जिन पर 69 लाख 97 हजार का जुर्माना लगाया गया है। सिटी डिवीजन में नौ टीमों ने 50 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। वहीं सबसे ज्यादा बिजली चोरी समालखा सब डिवीजन में पकड़ी गई, जहां 115 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए। उन पर 37 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एसई धर्मबीर सिंह छिक्कारा ने बताया कि लाइन लॉस होने पर फिर से अभियान चलाया जाएगा।

.


What do you think?

Karnal News Today 30th November 2022: करनाल की आज की खास खबरें

Rohtak News: दुष्कर्म पीड़ित बनी मां, आरोपी बोला- मैं शादी करना चाहता हूं, DNA टेस्ट भी करवा लो