Panipat News: गरीब परिवारों के प्लॉटों पर दबंगों का कब्जा, बुलाई पंचायत


चुलकाना गांव में सरकार द्वारा वर्ष 1993 निर्धन परिवारों को अलॉट किए गए प्लॉटों पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा डरा धमका कर कम कीमत पर खरीदने और कब्जा करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर रविवार को गांव के लकीसर बाबा मंदिर में सरपंच के नेतृत्व में पंचायत बुलाई गई। इसमें बताया गया कि गरीबों के प्लाटों पर दबंगों ने नाजायज कब्जा किया है। इन लोगों ने शपथ पत्र में उक्त जमीन पर दादा आदू वाला खेल ग्राउंड बनाने का झांसा देकर डराते हुए 100-100 गज के लगभग 30 प्लॉट खरीद लिए। अब उक्त जगह पर खेल स्टेडियम न बनाकर धर्मशाला बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गरीबों से सस्ते में लिए गए 25-30 प्लॉटों का सौदा करीब 6-7 करोड़ के हिसाब से किया जा रहा है। सरपंच सतीश ने बताया कि लोगों इसका पता लगा तो वो उनके पास आए थे। इसको लेकर अधिकारियों को शिकायत दी जाएगी और उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाएगी। मौके पर पंच अनिल, पंच देवराज, पंच रवि, पंच कपिल, पंच सचिन, पंच अभिषेक, पंच कुलदीप व पंच पति पिंकी पंडित मौजूद रहे।

.


What do you think?

Chandigarh PGI Survey: बच्चों को मौत के मुंह में धकेल रही अपनों की अनदेखी, पीजीआई के सर्वे में बड़ा खुलासा

Panipat News: मार्केटिंग मैनेजर की पत्नी शादी के 16 दिन बाद गहने लेकर फरार