Panipat News: कंबल फैक्टरी में लगी आग, छह घंटे में बुझाया


इसराना। शाहपुर-जवाहरा रोड स्थित एक कंबल फैक्टरी में शनिवार को आग लग गई। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। दमकलकर्मियों ने पानीपत व गोहाना से आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से करीब छह घंंटे में आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक ने आग में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही है। फैक्टरी कई दिनों से बंद थी। शाहपुर गांव में जवाहरा रोड पर वीके इंटरनेशनल कंबल फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कंबल के रोल संपर्क में आने से आग बेकाबू हो गई। उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। कुछ ही देर में आग तेज हो गई। पानीपत व गोहाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल ने करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक विकास गर्ग ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण फैक्टरी में आग लगी है।

.


What do you think?

Rohtak News: अनिल बल्हारा पांचवीं बार बने जिला कमेटी के प्रधान

Panipat News: फर्जी दस्तावेज पर कोर्ट से ली जमानत, जमानती और शिनाख्ती दोनों गिरफ्तार