Panipat News: कोरोना काल में हुए घाटे की नहीं कर पाया भरपाई, सिलाई ठेकेदार फंदा लगाकर दी जान


पानीपत। दत्ता कॉलोनी निवासी एक सिलाई ठेकेदार ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कमरे में शव लटका मिला। ठेकेदार को कोरोना काल में भारी नुकसान हुआ था। तब से ही वह परेशान चल रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया।

अर्जुन नगर निवासी अशोक ने बताया कि उनके जीजा संजय (43) पुत्र हरिराम अपने परिवार समेत दत्ता कॉलोनी में रहते थे। वह सिलाई ठेकेदार थे। कोरोना काल में उन्हें काफी नुकसान हो गया था, जिसकी भरपाई करने में वह जुटे हुए थे। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। सोमवार रात वह अपने घर पर रसमलाई लेकर आए थे। रात के खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। उन्होंने पत्नी संतोष और बच्चों को दूसरे कमरे में सोने के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह 10 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आए तो पत्नी ने उनके कमरे में जाकर देखा। वह रस्सी के फंदे पर पंखे से लटके थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

संजय चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनसे बड़ी दोनों बहनें शादीशुदा हैं। संजय के छोटे भाई की गत दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी का भार अब संजय के कंधों पर था। वह चार बच्चों के पिता थे।

.


What do you think?

अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला: अभद्रता करने पर युवती ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, आरोपी को पिटता देख दोस्त फरार

विदेशी सेक्स रैकेट: स्पा सेंटर में थाईलैंड की युवतियों से करा रहे थे धंधा, अंदर का नजारा देख पुलिस के उड़े होश