पानीपत। जीटी रोड पर पुलिस लाइन के पास एएसपी की कार की टक्कर से घायल बाइक सवार तीन में से एक नौ वर्षीय बच्चे अभिमन्यु की हालत गंभीर बनी हुई है। अभिमन्यु के सिर में चोट लगी है। डॉक्टर का कहना है कि वह फिलहाल खतरे में है, बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
अभिमन्यु के चाचा अमित ने आरोप लगाया कि शनिवार को सुबह सिविल ड्रेस में लोग उनके पास आकर समझौते के लिए दबाव बनाया। वहीं शुक्रवार को एएसपी की पत्नी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने समझौता करने की अपील की। अमित का आरोप है कि पुलिस ने अब तक उनका बयान दर्ज नहीं किया है, न ही उनकी सुनवाई हो रही है। जबकि इन आरोपों को एएसपी मयंक मिश्रा ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। परिवार की ओर से शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी का कहना है कि परिवार की थाने में सुनवाई नहीं हो रही है तो वह एसपी या एएसपी को शिकायत दे सकते हैं। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है।
.