Panipat: स्किल एक्सपो कम अवेयरनेस वर्कशॉप में पहुंचे राज्यपाल, कहा-हुनर बिना कोई देश प्रगति नहीं कर सकता


पानीपत में कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपरल बंडारू दत्तात्रेय।

पानीपत में कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपरल बंडारू दत्तात्रेय।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पानीपत के एडीवीएम सिटी स्कूल में आयोजित स्किल एक्सपो कम अवेयरनेस वर्कशॉप में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हुनर के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता है। इस वर्कशॉप का मकसद था कि युवाओं एवं विद्यार्थियों को प्रगति के लिए कौशल का महत्व बताया जा सके। उन्हें कोई कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। 

राज्यपाल में कहा कि जिस देश के पास कौशल है, वहां व्यापार और रोजगार आदि की समस्या नहीं हो सकती है। आज के वैश्विक परिवेश में कौशल के महत्व को समझना बेहद जरूरी है। इसी दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश की बागडोर संभालते ही नया विभाग खोला, जिसे कौशल विकास का नाम दिया गया। ये पहले श्रम मंत्रालय के अधीन हुआ करता था, लेकिन अब पहली बार ये एक अलग विभाग है।

विस्तार

पानीपत के एडीवीएम सिटी स्कूल में आयोजित स्किल एक्सपो कम अवेयरनेस वर्कशॉप में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हुनर के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता है। इस वर्कशॉप का मकसद था कि युवाओं एवं विद्यार्थियों को प्रगति के लिए कौशल का महत्व बताया जा सके। उन्हें कोई कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। 

राज्यपाल में कहा कि जिस देश के पास कौशल है, वहां व्यापार और रोजगार आदि की समस्या नहीं हो सकती है। आज के वैश्विक परिवेश में कौशल के महत्व को समझना बेहद जरूरी है। इसी दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश की बागडोर संभालते ही नया विभाग खोला, जिसे कौशल विकास का नाम दिया गया। ये पहले श्रम मंत्रालय के अधीन हुआ करता था, लेकिन अब पहली बार ये एक अलग विभाग है।

.


What do you think?

Rajasthan: 450 साल पुराने फोर्ट में शादी करेंगी हंसिका, दिसंबर में लेंगी सात फेरे, आलीशान किले की तस्वीरें…

शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत