Panipat: जागरण पार्टी का बोर्ड उतारते समय हादसा, हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से कलाकार की मौत


मृतक और मौके का फोटो

मृतक और मौके का फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पानीपत के तहसील कैंप मोड स्थित सत्यम शिवम सुंदरम कार्यालय का बोर्ड उतारते समय कलाकर की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। आरोप है कि जागरण पार्टी संचालक ने परिवार को मौत का कारण दौरा पड़ना बताया, जबकि शरीर पर करंट के निशान देख डॉक्टर ने कलाकार की मौत का कारण करंट बताया।

परिजनों ने जागरण पार्टी संचालक पर लगाया गुमराह करने का आरोप

इस खुलासे के बाद परिवार ने संचालक पर गुमराह करने का आरोप लगाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

कार्यालय शिफ्ट करने के लिए उतार रहे थे बोर्ड

तहसील कैंप निवासी सोनू ने बताया कि उसका तहसील कैंप मोड पर ढाबे के ऊपर पहली मंजिल पर सत्यम शिवम सुंदरम जागरण पार्टी के नाम से ऑफिस था। जिसको अब वह खाली कर रहे थे। पिछले रविवार को उन्होंने कुछ सामान ऑफिस से निकाल लिया था, बाकि बचा सामान वह इस रविवार को निकाल रहे थे।

वह नीचे था, जबकि धीरज व तीन अन्य साथी ऊपर बोर्ड उतार रहे थे। इसी बीच आवाज आई कि धीरज को दौरा पड़ गया। वह उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

रात भी जागरण में बना था शिव भगवान का स्वरूप

सोनू ने बताया कि शनिवार रात उन्होंने सेक्टर 11 में जागरण किया था। धीरज शिव भगवान और वह श्रीकृष्ण भगवान का स्वरूप बने थे। वह सुबह करीब नौ बजे अपने कार्यालय पहुंचे थे और आते ही सामान शिफ्ट करने में जुट गए थे। धीरज अविवाहित था। सात बहन भाइयों में वह सबसे छोटा था। उसके पिता मोहनलाल का स्वर्गवास हो चुका है।

.


What do you think?

Jhajjar-Bahadurgarh News: स्ट्रीट लाइट मरम्मत के भुगतान में गड़बड़ी

Kaithal News: म्हारे खिलाड़ियों ने वुशू लीग में जीते 14 पदक