ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा गांव स्थित हाईवे पर एक खोखे के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर उसके शव को घसीटकर खोखे के पीछे फेंका गया था। शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। युवक के गुप्तांग पर भी गंभीर चोटें मारी गई थीं। परिजनों ने युवक की हत्या का शक दो चचेरे भाइयों पर जताया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक की हत्या चचेरे भाइयों ने शराब पिलाकर की है। मतलौडा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया गया है।
गांव नारा निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। उनका बेटा 25 वर्षीय सोनू थर्मल बाईपास पर ठेकेदार के साथ काम करता था। शनिवार रात करीब 10 बजे उसने फोन कर बताया कि वह एक युवक के साथ बैठा है। चिंता न करें, वह जल्द घर आ जाएगा। वह साढ़े 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो दूसरे बेटे मोनू ने उसे फोन किया।
मोनू ने कहा कि वह उसे लेने आ रहा है, बताओ कहां पर आना है। सोनू से उसे आने से मना करते हुए कहा कि वह उस दोस्त के साथ है, इसलिए टेंशन न लें। उन्होंने 11 बजे के करीब दोबारा कॉल की तो सोनू का नंबर बंद मिला। उन्होंने अपने स्तर पर रात भर सोनू की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।
सुबह उन्हें सोनू का शव मतलौडा में खोखे के पीछे पड़ा मिला। प्रेम सिंह ने कहा कि उसके बेटे को पहले शराब पिलाई गई। फिर उसकी हत्या कर शव को घसीटकर यहां पर फेंका गया। सोनू का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। उसके चेहरे और गुप्तांग पर चोट के निशान थे। उन्हें सोनू की हत्या का शक उस युवक और उसके चचेरे भाई पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनू के मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल केे जरिए पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
आरोपियों को जल्द पकड़ेंगे
परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। – प्रहलाद सिंह, एसएचओ मतलौडा थाना पुलिस
.