संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे मण्डकौला चौराहे के निकट इंटरचेंज की मांग को लेकर 28 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर 11 लोग कृमिक भूख हड़ताल पर भी रहे। इंटरचेंज की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन भी किया। एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शन के चलते 15 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा। वहां पहुंची महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। संघर्ष समिति के प्रवक्ता मुकेश डागर एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को राज ,अमृत,किरण,झम्मन ,महावीर, महेंद्र,राजन,चरनी एवं प्रताप भूख हड़ताल पर रहे। इसके अतिरिक्त राजपाली,फूलवती,अमरा आदि ने भी सक्रिय योगदान दिया। कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर आंदोलन को गति देने के लिए शांति मार्च के नाम से प्रदर्शन भी किया गया। इससे एक्सप्रेस वे पर 15 मिनट तक यातायात भी प्रभावित हुआ। दो किलो मीटर शांति मार्च रहा। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। आंदोलनकारियों का कहना है कि पिछले 28 दिनों से भीषण सर्दी में दिन रात आंदोलन का क्रम जारी है। सरकार ने अभी तक इंटरचेंज स्थापना के लिए सकारात्मक कदम नही उठाया।
.