{“_id”:”682aa0ecfaf295e0bf020e6f”,”slug”:”pakistani-spy-police-system-busts-net-of-pakistani-spies-8-arrested-in-12-days-2025-05-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pakistani Spy: 12 दिन और आठ गिरफ्तार, पाक जासूसों के जाल को तोड़ता पुलिसिया तंत्र; सामने आ रही गद्दारों की चेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जासूस देवेंद्र सिंह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में छिपकर रहने वाले गद्दारों की एक चेन सी सामने आ रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के मिलने वाले इनपुट पर हरियाणा और पंजाब की खुफिया एजेंसियां, पुलिस, साइबर पुलिस सक्रिय हुई तो नतीजा निकला कि 12 दिनों में दोनों राज्यों से आठ जासूसों की गिरफ्तारी भी हो गई है।
Trending Videos
ये जासूस पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों तक आईएसआई के इशारे पर भारत के सैन्य क्षेत्र, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल सहित अन्य ठिकानों की तस्वीरें व जानकारी पहुंचा रहे थे। यह पुलिसिया तंत्र अपनी हर गतिविधियों की रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने के साथ उनसे निर्देश भी ले रहा है।
राष्ट्र को खतरा ही नहीं बल्कि देश में आईएसआई की गहरी पैठ दर्शाता
सूत्रों के मुताबिक जासूसों की करतूत सिर्फ सूचनाएं लीक करने तक सीमित नहीं मिली है, जबकि आईएसआई और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ गहरे ताल्लुक भी मिले हैं।
इन भारतीय युवाओं को पाकिस्तान ट्रैवलिंग, पैसे की लेनदेन, पाक खुफिया विभाग के सदस्यों से लगातार संपर्क, उनसे फोन पर बातचीत और चैट के अतिरिक्त मामूली इनकम होने के बावजूद जासूसों का लग्जरी लाइफ-स्टाइल राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा ही नहीं बल्कि आईएसआई की भारत में गहरी पैठ उजागर करती है।
[ad_2]
Pakistani Spy: 12 दिन और आठ गिरफ्तार, पाक जासूसों के जाल को तोड़ता पुलिसिया तंत्र; सामने आ रही गद्दारों की चेन