in

Pakistan Blast: एक और धमाके से दहला पाकिस्तान, सुरक्षा बलों की कई बसों में भीषण ब्लास्ट; 90 सैनिकों की मौत – India TV Hindi Today World News

Pakistan Blast: एक और धमाके से दहला पाकिस्तान, सुरक्षा बलों की कई बसों में भीषण ब्लास्ट; 90 सैनिकों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : BALOCHISTAN POST
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की बस में ब्लास्ट।

क्वेटा (पाकिस्तान): पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। एक और नए धमाके से पाकिस्तान दहल गया है। इस धमाके में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 90 जवानों की मौत होने का दावा किया गया है। यह दावा पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के एक युवा नेता ने किया है। यह धमाका अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार को हुआ, जहां सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। वहीं एपी ने इसमें कम से कम पांच अधिकारियों की मौत होने और 10 अन्य घायल होने की खबर दी है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट से पास की एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की। किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी पर जा रहा है, जिसने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला किया था, उसमें सवार करीब 400 लोगों को बंधक बनाया था और 26 लोगों को मार डाला था।

बलूचिस्तान पोस्ट ने भी किया 90 पाक सैनिकों के मारे जाने का दावा 

इस हमले में बलूचिस्तान पोस्ट ने भी 90 पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के जवानों के मारे जाने का दावा किया है। यह दावा बलूचिस्तान ने बीएलए के हवाले से किया है। साथ ही धमाके के बाद की तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की हैं। 

पाकिस्तान को बलूचों पर है शक

इस धमाके के पीछे पाकिस्तान को बलूच आर्मी का हाथ होने का शक है। तेल और खनिज से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। जातीय बलूच निवासियों ने लंबे समय से केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है – इस्लामाबाद इस आरोप से इनकार करता है। बलूच लिबरेशन आर्मी केंद्र सरकार से आजादी की मांग कर रही है। 1(एपी) 

Latest World News



[ad_2]
Pakistan Blast: एक और धमाके से दहला पाकिस्तान, सुरक्षा बलों की कई बसों में भीषण ब्लास्ट; 90 सैनिकों की मौत – India TV Hindi

चंडीगढ़ नई अनाज मंडी की ई-नीलामी पर आढ़ती नाराज:  सोमवार को हाईकोर्ट में करेंगे याचिका दायर, कार्यरत आढ़तियों को दी जाए प्राथमिकता – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नई अनाज मंडी की ई-नीलामी पर आढ़ती नाराज: सोमवार को हाईकोर्ट में करेंगे याचिका दायर, कार्यरत आढ़तियों को दी जाए प्राथमिकता – Chandigarh News Chandigarh News Updates

जैक ड्रेपर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में:  डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज को हराया; खिताबी मुकाबले में रून से होगा सामना Today Sports News

जैक ड्रेपर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में: डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज को हराया; खिताबी मुकाबले में रून से होगा सामना Today Sports News