PAK vs WI: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती, 120 रन से दी बड़ी शिकस्त


मुल्तान. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने दूसरे वनडे में (PAK vs WI) वेस्टइंडीज को 120 रन के बड़े अंतर से हराया. इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा किया. मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 275 रन बनाए. बाबर के अलावा इमाम उल हक ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवर में 155 रन बनाकर सिमट गई. शेमराह ब्रुक्स ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मोहम्मद वसीम को भी 3 विकेट मिला. सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शाई होप पहले ओवर में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का शिकार बने. उन्होंने 4 रन बनाए. इसके बाद शेमराह ब्रुक्स और काइल मेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला. मेयर्स 25 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. ब्रेंडन किंग 0, निकोलस पूरन 25 और रोवमैन पॉवेल सिर्फ 10 रन बना सके. टीम ने 5 विकेट 116 रन के योग गंवा दिए थे.

हुसैन और जोसेफ ने 41 गेंद खेली

ब्रुक्स 56 गेंद पर 42 रन बनाकर नवाज का शिकार हुए. उन्हाेंने 4 चौका और एक छक्का लगाया. रोमारिया शेफर्ड एक रन बनाकर लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद पर आउट हुए. टीम ने 120 गेंद पर 7 विकेट खो दिए और उसकी हार पक्की हो गई. लेकिन इसके बाद अकिल हुसैन और अल्जारी जोसेफ ने 41 गेंद पर 25 रन जोड़कर विकेटों के पतझड़ को रोका. लेकिन पूरी टीम 32.2 ओवर में सिमट गई. शादाब खान ने भी 2 विकेट लिए.

बाबर और इमाम का अर्धशतक

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फखर जमां सिर्फ 17 रन बना सके. इमाम उल हक ने 72 गेंद पर 72 रन बनाए. 6 चौका लगाया. वहीं बाबर आजम ने 93 गेंद पर 77 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. दोनों ने लगातार छठे वनडे में 50 से अधिक रन की पारी खेली. इसके अलावा दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की बड़ी साझेदारी की. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 187 रन था. ऐसे में लग रहा था कि टीम 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी.

शाहीन अफरीदी ने 250 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, फिर पहले ओवर में 12 शतक बनाने वाले बल्लेबाज को किया आउट, VIDEO

PAK vs WI: बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, लेकिन नहीं टूट सका कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड

लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 6 विकेट पर 207 रन हो गया. शादाब खान ने 22, खुशदिल शाह ने 22 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 15 रन बनाकर स्कोर को 270 रन के पार पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. अल्जारी जोसेफ और एंडरसन फिलीप को 2-2 विकेट मिला.

Tags: Babar Azam, Mohammad Nawaz, Pakistan, Pakistan vs West Indies, West indies

.


What do you think?

राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, एक सीट भाजपा के खाते में

दूसरी बार किया राज्य परिवहन की टीम ने महेंद्रगढ़ वर्कशॉप का निरीक्षण