[ad_1]
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
इस वक्त क्रिकेट जगत में जिस टॉपिक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो चैंपियंस ट्रॉफी है। इस ICC टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की कोशिश यही रहेगी कि, इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करे।
वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान ने जहां 61 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड ने 53 मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि चार मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। अगर हालिया फॉर्म की बात करें तो पिछले 10 मुकाबलों में से पांच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है, वहीं पांच में पाकिस्तान ने बाजी मारी है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों टीम इस वक्त अच्छा खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने अपने आखिरी के पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। लेकिन यहां खास बात ये है पाकिस्तान अपना पिछला दोनों मुकाबला न्यूजीलैंड से ही हारा है। ऐसे में अब पाकिस्तान जब 19 फरवरी को खेलने उतरेगा, तो उनकी नजरें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने हालिया रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच: 118
पाकिस्तान ने जीता: 61
न्यूजीलैंड ने जीता: 53
नो रिजल्ट: 3
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
कुल मैच: 3
पाकिस्तान ने जीता: 0
न्यूजीलैंड ने जीता: 3
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका, इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
IND vs BAN: मिस्ट्री और हिस्ट्री के फेर में टीम इंडिया, रोहित शर्मा को करनी होगी माथापच्ची
[ad_2]
PAK vs NZ: वनडे में कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए यहां – India TV Hindi