in

PAK बैठे आतंकी ने पंजाब-हरियाणा के गैंगस्टरों को धमकाया: बोला- ठेकेदार, MP-MLA को लूटो, गरीब-मिडिल क्लास को नहीं; ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल – Amritsar News Today World News

PAK बैठे आतंकी ने पंजाब-हरियाणा के गैंगस्टरों को धमकाया:  बोला- ठेकेदार, MP-MLA को लूटो, गरीब-मिडिल क्लास को नहीं; ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल – Amritsar News Today World News

[ad_1]

गैंगस्टर हरिवंदर सिंह रिंदा ने फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों को धमकाया है।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हेड व पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी गैंगस्टर हरविंदर रिंदा ने पंजाब में फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों को धमकाया है। इस संबंध में रिंदा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें वह फिरौती मांगने वालों को न

.

रिंदा कह रहा है कि गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से फिरौतियां मांगनी बंद करो। किसी बिल्डर, माइनिंग माफिया, शराब ठेकेदार से फिरौती मांगो। किसी MP या MLA से मांगो, जिनकी सेलरी 2-3 लाख रुपए होती है लेकिन वह 5 साल में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी बना लेते हैं।

रिंदा ने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी ने गरीब या मिडिल क्लास परिवार से फिरौती मांगी या धमकाया तो फिर वह समझ ले कि रिंदा के परिवार से रुपए मांगे हैं। वह इसे ऐलान ए जंग समझ ले। पुलिस के पास लिमिट है, लेकिन मेरे पास नहीं। रिंदा की 10 मिनट की ऑडियो वायरल हुई है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता।

NIA ने हरविंदर रिंदा पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

जानें आतंकी रिंदा की ऑडियो की अहम बातें…

  • सरकारें जुल्म करती हैं तो घर छोड़ना पड़ता है: रिंदा ने ऑडियो में कहा- मेरी विनती मेरे भाइयों से है और दोस्तों को है। सरकारों से दुखी या सताए हुए, जेलों में या जेलों से बाहर आए हुए, भगौड़े हैं या देशों-विदेशों में कोनों में बैठे हैं, उन सभी को मेरी विनती है। देखो, कोई भी अपना घर नहीं छोड़ता, जो कुछ जुर्म करता है, सरकारें जुल्म करती हैं। तभी वो अपना घर-बार छोड़ता है। कोई लैंडलॉर्ड या ताकतवर तो होते नहीं। जो रजवाड़े होते हैं, उन्हें तो सरकारें तंग नहीं करती। उन्होंने तो सरकारें बनाई हैं।
  • भगौड़े होने पर पैसों की जरूरत होती है, कैटेगरी देख फिरौती मांगो: रिंदा ने कहा- भगौड़े वे होते हैं, जो सरकारों के सताए हुए हैं, सिस्टम से सताए हुए हैं, वे आपके-मेरी तरह कमजोर ही होते हैं। इनके परिवारों का बस गुजारा ही हो रहा होता है। ये वही बंदे हैं। जब ऐसा समय पड़ जाता है तो उसे काटने के लिए पैसों की जरूरत भी होती है। बिना पैसों के टाइम नहीं निकाला जाता। जो जालिम हैं, उनका तो काम है, कमजोर पर जुल्म करने का। जो आपने पैसे इकट्‌ठे करने हैं, एक्सटार्शन करनी है, वो देख कर कैटेगरी के अनुसार करो।
  • जिन्होंने लूटा, उनसे पैसे लो, प्लाट-गाड़ी खरीदने वाले छोटे परिवार से नहीं: रिंदा ने आगे कहा- पैसों की जरूरत पड़ती है, लेकिन उनसे लो, जिन्होंने आपसे लूटे हैं या आपको इस रास्ते डाला है। जो सरकार के बीच हैं या सरकार के साथ मिलकर पैसे इकट्‌ठे कर रहे हैं। पुराने समय में भी जो बागी होते थे, डाकू होते थे, वे लूटते थे। लेकिन वे सरकारों को लूटते थे, उन शाहों को लूटते थे, जिन्होंने ब्याज के साथ दो नंबर के साथ पैसे इकट्‌ठे किए हैं। मिडिल क्लास के पास कितने पैसे होते हैं, बस वे रोटी अच्छी खाते हैं। इससे ऊपर मिडिल क्लास के पास कुछ नहीं होता।
  • बिल्डर, ठेकेदारों और MP-MLA से फिरौतियां मांगो: रिंदा ने कहा कि हम भी सभी उन्हीं परिवारों से आते हैं, कभी अपने परिवार पर ही ये भार डालकर देख लो। कोई 2-4 लाख देने को बोल दे, क्या तुम्हारा ही परिवार ये दे देगा। तो हम कैसे उम्मीद करते हैं कि वे काम करके, 10 नाखूनों की कमाई करके आपको फिरौतियां भरेंगे। करो लो, जो शराब के ठेकेदार हैं, रेत की कालाबाजारी कर रहे हैं। उनसे लो। बड़े-बड़े बिल्डर हैं, जो सरकारों से करोड़ों की जमीनें हजारों में ले रहे हैं, एमएलए हैं, एमपी हैं, जिनके वेतन 2-2 तीन-तीन लाख रुपए है।

ऑडियो में सुझाव के साथ चेतावनी भी दी

छोटे दुकानदारों को परेशान मत करो रिंदा ने कहा- मैं सिर्फ सिख भाइयों की ही बात नहीं कर रहा, जो दुकान चलाता है। वह कपड़े प्रेस करके डालता है तो इसका ये मतलब नहीं कि उसके पास बहुत पैसे हैं। सभी कारोबार मॉल में चले गए हैं। जो छोटे दुकानदार हैं, उन्हें मत परेशान करो। बड़े कारोबारियों को लूटो। लोग भी खुश होंगे। आपके जानकार भी कहेंगे कि मर्दों वाला काम किया।

कोई किश्तों पर चीजें ले रहा है, आप उन्हें भी फोन कर रहे हैं, कि तुम्हारा बच्चा मार देना है, कोई कहता है तुम्हारा परिवार मार देना है। मेरी विनती है सभी को ऐसा ना करो। पंजाब में नए बागी पैदा नहीं हुए। पंजाब में बागी पैदा होते रहे हैं और होते रहेंगे।

गरीब को फोन किया तो समझना रिंदा से फिरौती मांगी रिंदा ने कहा- जितना समय सरकारें जुल्म करेंगी, बागी होंगे। हमारा खून ही ऐसा है कि हम जुल्म बरदाश्त नहीं करते। इसकी गर्मी उबाले मारती है। पहले बागी अमीरों से लूट गरीबों में बांटते थे। ये हमारे राज्य की रीत है, इसे खराब ना करो। लोग अब गालियां निकालने लग गए हैं कि ये क्या काम करने लग गए हो।

अगर किसी को पैसों की जरूरत है तो उन्हें लूटो, जिन्होंने गरीबों को लूटा है। अगर कोई गरीब को फोन कर लूटेगा, तो उन्हें मेरी विनती है, अगर फिर भी न समझे तो उन्हें वार्निंग है, कि अगर किसी गरीब को फोन करेगा, तो समझ लो उसे फोन नहीं गया, मेरा ही परिवार है। पैसे फिर उनसे ना लेना, मेरे से लेना। जैसे हथियार तुमने उठाए हैं, वैसे ही मैंने उठाए हैं।

पहले इक्का-दुक्का होते थे, अब हर किसी ने काम पकड़ लिया रिंदा ने कहा- पहले फोन इक्का-दुक्का होते थे, लेकिन अब तो हर किसी ने काम पकड़ लिया है। पहले तो जिले में भगौड़े थे, अब तो हर 4-5 गांव में कोई भगौड़ा है। अगर कोई सरपंच बना है तो उसके पास कितने पैसे होंगे। उसने अगर हेराफेरी भी कर ली तो कितने पैसे खा गया होगा, 5-7 लाख की ग्रांट खा गया होगा। एक अब ये देखा-देखी दौड़ लग गई है। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई गरीब को परेशान करेगा तो ये लड़ाई जो सरकार के साथ है और आपसी दुश्मनी में हम कभी पड़े नहीं।

जिस रास्ते पर तुम चले हो, उसी पर मैं भी हूं रिंदा ने कहा- अगर अब धक्का करोगे, गरीबों को परेशान करेगा, अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके सामने हम खड़े हैं। ये वार्निंग है, फिर ना कहना पता नहीं चला। जिस रास्ते तुम चले हो, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। जवाब भी उसी तरह से आएगा। तुम फोन करके कहते हो कि परिवार मार देना, ये याद रखना कि तुम्हारे भी परिवार पीछे हैं।

पुलिस के पास तो लिमिट है, जिस तरह तुम्हारे पास लिमिट नहीं, तो हमारे पास भी लिमिट नहीं है। अगर किसी के बच्चे के बारे में कहते हैं तो अपने परिवारों के बच्चों को भी देख लेना। अगर तुम्हारे घर कोई नहीं तो तुम्हारे रिश्तेदार भी हैं। बस ये मेरी विनती है। ये ऐलान इसलिए है कि जिसे समझ नहीं आ रहा, वे समझ ले। ये ऐलान है जंग का।

कौन है आतंकी रिंदा, जो फिरौती मांगने वालों के पीछे पड़ा

  • पीयू में विरोधियों पर गोलियां चलाई: हरविंदर रिंदा तरनतारन का रहने वाला है। PU में पढ़ते समय स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में विरोधियों पर गोली चलाकर सक्रिय हुआ। वह गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा और हरजिंदर सिंह उर्फ आकाश से जुड़कर पंजाब और महाराष्ट्र में फिरौती, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और डकैती करता रहा।
  • नेपाल के रास्ते होते हुए पाकिस्तान भागा: 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद हुई, लेकिन बाद में नेपाल होते हुए पाकिस्तान भाग गया, जहां ISI ने उसे एजेंट बना लिया। पाकिस्तान से वह ड्रोन के जरिए हथियार और हेरोइन सप्लाई करता रहा और पंजाब में कई IED और रॉकेट हमलों में शामिल रहा। 2022 में उसकी मौत की खबर आई, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने पुष्टि नहीं की। आज भी वह भारतीय मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।

[ad_2]
PAK बैठे आतंकी ने पंजाब-हरियाणा के गैंगस्टरों को धमकाया: बोला- ठेकेदार, MP-MLA को लूटो, गरीब-मिडिल क्लास को नहीं; ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल – Amritsar News

Gurugram News: मिशन बुनियाद और सुपर 100 योजना को लेकर छात्रों में खासा उत्साह, तैयारी शुरू की  Latest Haryana News

Gurugram News: मिशन बुनियाद और सुपर 100 योजना को लेकर छात्रों में खासा उत्साह, तैयारी शुरू की Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पिकअप व बाइक की टक्कर में युवक घायल  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पिकअप व बाइक की टक्कर में युवक घायल Latest Haryana News