in

PAK एजेंट बोला-ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट था पुंछ गुरुद्वारा: नासिर ने कहा- पाकिस्तान आर्मी ने हमला किया, मेरे यूट्यूबर दोस्त से कंफर्म कराया – Hisar News Chandigarh News Updates

PAK एजेंट बोला-ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट था पुंछ गुरुद्वारा:  नासिर ने कहा- पाकिस्तान आर्मी ने हमला किया, मेरे यूट्यूबर दोस्त से कंफर्म कराया – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नासिर ढिल्लों ने 10 मई 2025 को अपलोड किए वीडियो में ये बात कबूल की है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट कर चुका पाकिस्तान में ISI एजेंट नासिर ढिल्लों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह कबूल कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत में बैठे सूत्रों ने उसे कई महत्वपूर्ण जानकारिय

.

नासिर ने कहा कि पाक आर्मी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया। मैंने अपने वहां के यूट्यूबर दोस्त से बात कर इसे कन्फर्म किया। साथ ही गुरुद्वारे के भी एक व्यक्ति से भी बात की। हालांकि नासिर ने अपने वीडियो में उन लोगों का नाम नहीं बताया। साथ ही उसने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की फोटो दिखाकर भी भड़काने की कोशिश की।

नासिर ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर ऑपरेशन सिंदूर (7-8 मई की रात) के 3 दिन बाद यानी 10 मई 2025 को अपलोड किया था।

पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट नासिर ढिल्लो विदेश सचिव की फोटो दिखाकर भड़काता हुआ।

नासिर ढिल्लों की वीडियो में 3 बड़ी बातें…

  • जहां एयर स्ट्राइक की, वहां आतंकवादी ठिकाना नहीं: नासिर ढिल्लों ने कहा कि भारत ने जहां एयर स्ट्राइक की बता कही है, वहां कोई आतंकवादी ठिकाना नहीं था। छोटे बच्चे भारत के हमले में मारे गए। मुझे भारत के कुछ दोस्तों ने फोन कर बताया था कि यहां 7 बजे ब्लैकआउट हो जाता है। दुकानों पर सामान नहीं मिलता और पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है। भारत का मीडिया लोगों को डरा रहा है, जबकि पाकिस्तानी मीडिया काफी हद तक सही जानकारियां पहुंचा रहा है।
  • गुरुद्वारे पर हमले को लेकर यूट्यूबर दोस्त से पूछा: नासिर ने कहा कि खबर सुनने में आ रही है कि फिरोजपुर में परिवार पर जो ड्रोन गिरने की सूचना है, वह भी झूठी है। पाकिस्तान आर्मी की तरफ से पुंछ में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। मगर, भारतीय मीडिया पर हमें विश्वास नहीं था, इसलिए मैंने अपने बॉर्डर एरिया के गांव के एक यूट्यूबर दोस्त जो मेरा सूत्र है, उससे कन्फर्म किया।
  • मजहबी रंग देना चाहती है सरकार: उसने कहा कि गुरुद्वारे के एक आदमी से बात की तो उसने बताया कि यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत के विदेश सचिव मिस्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खासतौर पर जिक्र किया, क्योंकि सरकार इसे मजहबी रंग देना चाहती थी। ऐसी झूठी सूचनाओं पर विश्वास करने से पहले सच्चाई जानना जरूरी है और भारत में उसके दोस्त उसको सारी सच्चाई बता देते हैं।

ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट किया था नासिर ढिल्लों ने ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट भी किया था। ज्योति हिसार स्थित अपने घर से वर्चुअली कनेक्ट हुई थी। पॉडकास्ट में ज्योति ने नासिर से कहा कि भारत के लोगों के मन में पाकिस्तान की जो छवि है, उसे बदलने का मौका मुझे मिल रहा है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदू आबादी पाकिस्तान घूमने जाए। इसके लिए मैं वीडियो पर काम कर रही हूं।

नासिर कहता है कि तुमने पाकिस्तान में साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस बार मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। तब ज्योति कहती है कि मैं इस बार एक महीने के लिए पाकिस्तान आऊंगी।

14 अप्रैल 2025 को नासिर ने ज्योति के साथ पॉडकास्ट बनाया था।

14 अप्रैल 2025 को नासिर ने ज्योति के साथ पॉडकास्ट बनाया था।

यूट्यूबर्स से दोस्ती करने के बाद टास्क देता है सूत्रों के अनुसार, नासिर ढिल्लों पहले भारतीय यूट्यूबर्स से दोस्ती करता, फिर उन्हें पाकिस्तानी ISI एजेंट्स से मिलवाता है। इसके बाद उन्हें भारतीय सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने का टास्क देता था। नासिर के साथ ज्योति की कितने समय और कब-कब बातचीत हुई, भारतीय एजेंसियां छानबीन कर रही हैं।

————————

नासिर ढिल्लों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:-

ज्योति और पंजाबी यूट्यूबर के हक में आया ISI एजेंट:नासिर बोला-दोनों बेकसूर, इनसे नहीं मिला; BJP नेता सिरसा के साथ भी हैं मेरे फोटो

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ (पंजाब) के यूट्यूबर जसबीर सिंह के पक्ष में पाकिस्तान का यूट्यूबर नासिर ढिल्लों आया है। उसने दावा किया है कि जसबीर सिंह बेकसूर है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह ज्योति मल्होत्रा से कभी नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
PAK एजेंट बोला-ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट था पुंछ गुरुद्वारा: नासिर ने कहा- पाकिस्तान आर्मी ने हमला किया, मेरे यूट्यूबर दोस्त से कंफर्म कराया – Hisar News

Conservative Colombian Senator Miguel Uribe in serious condition after shooting at political rally Today World News

Conservative Colombian Senator Miguel Uribe in serious condition after shooting at political rally Today World News

Spirit of mutual respect will guide India, Bangladesh to work for people’s wellbeing: Yunus Today World News

Spirit of mutual respect will guide India, Bangladesh to work for people’s wellbeing: Yunus Today World News