in

PAK हॉकी खिलाड़ी बोले- सरकार ने अपमान किया: अरशद नदीम के सम्मान समारोह में बुलाया, फिर न्योता वापस लिया; कहा- मेहमान ज्यादा हो गए Today World News

PAK हॉकी खिलाड़ी बोले- सरकार ने अपमान किया:  अरशद नदीम के सम्मान समारोह में बुलाया, फिर न्योता वापस लिया; कहा- मेहमान ज्यादा हो गए Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Arshad Nadeem Olympics Felicitation | Pakistan Hockey Stalwarts Insulted Over Invitation Withdrawal

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहबाज शरीफ ने अरशद के सम्मान में स्टेट डिनर दिया था। इसमें जेवलिन खिलाड़ी का पूरा परिवार शामिल हुआ था।

पाकिस्तान में जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम के पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद शहबाज सरकार ने उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। हालांकि, पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों के मुताबिक, उन्हें इस समारोह में आने का न्योता मिलने के बाद आमंत्रण वापस ले लिया गया।

पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी राव सलीम नाजिम ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान सरकार ने न्योता वापस लेकर खिलाड़ियों का अपमान किया है। उन्होंने बताया, “PM हाउस ने कई हॉकी खिलाड़ियों को मेल भेजकर समारोह में आने का आमंत्रण दिया था।”

स्टेट बैंक्वेट में PM शहबाज से बात करते गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम।

स्टेट बैंक्वेट में PM शहबाज से बात करते गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम।

“समारोह से ठीक पहले न्योता वापस लिया’
सलीम ने कहा कि समारोह से ठीक पहले कई खिलाड़ियों को PM ऑफिस ने एक मैसेज मिला। इसमें लिखा था कि बड़ी संख्या में मेहमानों के आने की वजह से उन्हें मैनेज करने में दिक्कत आ रही है। इस वजह से आमंत्रण वापस लिया जा रहा है।

सलीम ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश को कई ओलिंपिक मेडल दिलाए हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार अपमानजनक है। पाकिस्तान अब तक ओलिंपिक में हॉकी में 4 मेडल जीत चुका है। इनमें से 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल है।

अरशद नदीम से पहले पाकिस्तान को अपना आखिरी मेडल 1992 में बार्सिलोना में हुए ओलिंपिक में मिला था। तब हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था। दूसरी तरफ, गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान पहुंचे अरशद नदीम को लगातार सम्मानित किया जा रहा है।

#
पेरिस ओलिंपिक में अरशद ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

पेरिस ओलिंपिक में अरशद ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

अरशद को पंजाब सरकार ने दिए 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपए
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन्हें 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपया और नई कार गिफ्ट की। मरियम ने अरशद के गांव जाकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की। साथ ही अरशद को मरियम नवाज ने कैश प्राइज और कार की चाबी सौंपी।

अरशद पाकिस्तान के इतिहास में एथलेटिक्स में ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरशद के पिता मजदूर हैं। टेलेंट देख गांव लोगों ने अरशद की ट्रेनिंग के लिए चंदा इकट्‌ठा किया। पेरिस ओलिंपिक में अरशद की सीधी टक्कर भारत के नीरज चोपड़ा से थी। नीरज सिल्वर लेकर आए हैं।

इस ओलिंपिक में नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका इतिहास रचा है। इससे पहले नॉर्वे के एथलीट थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम लश्कर आतंकी से मिले:मिलने का वीडियो वायरल, पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता

पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम विवादों में घिर गए हैं। अरशद का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी के साथ मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो गया है। अरशद ने ये मुलाकात ओलिंपिकि में जीत के बाद की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
PAK हॉकी खिलाड़ी बोले- सरकार ने अपमान किया: अरशद नदीम के सम्मान समारोह में बुलाया, फिर न्योता वापस लिया; कहा- मेहमान ज्यादा हो गए

#
#
शाहिद की वजह से इंडस्ट्री में इम्तियाज की फीस बढ़ी:  डायरेक्टर बोले- उन्हें लगता था कि लोग मुझे बेवकूफ बना देंगे Latest Entertainment News

शाहिद की वजह से इंडस्ट्री में इम्तियाज की फीस बढ़ी: डायरेक्टर बोले- उन्हें लगता था कि लोग मुझे बेवकूफ बना देंगे Latest Entertainment News

Chandigarh News: नोएडा के ध्यानार्थः वाहन स्क्रैप के लिए राजपुरा, मानसा और डेराबस्सी में खुलेंगे सेंटर Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नोएडा के ध्यानार्थः वाहन स्क्रैप के लिए राजपुरा, मानसा और डेराबस्सी में खुलेंगे सेंटर Chandigarh News Updates