हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को करनाल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना का शिकार हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
हुड्डा ने आतंकवादी घटना पर जताया रोष
हुड्डा ने कहा पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। इस घटना से पूरे देश में रोष है। आतंकवादियों में इस कदर दहशत पैदा होनी चाहिए कि वे ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना करें। उन्होंने घटना को इंटेलिजेंस और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता बताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कई स्तरों पर चूक हुई है। सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार का किया समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने विनय नरवाल के परिवार को सांत्वना दी और कहा कि पूरा देश उनके दुख में साथ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले के शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के साथ ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बायसरन घूमने आए थे।
[ad_2]
Pahalgam Terror attack: पूर्व सीएम ने विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात, कहा- आतंकी हमला इंटेलिजेंस की विफलता