in

Pahalgam Attack: इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता, पर विनय बन गए नौसैनिक; दो बार वायुसेना में पायलट बनने से चूके Latest Haryana News

Pahalgam Attack: इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता, पर विनय बन गए नौसैनिक; दो बार वायुसेना में पायलट बनने से चूके Latest Haryana News

[ad_1]


पहलगाम हमले में मारे गए करनाल के विनय नरवाल को माता-पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन बेटे की जिद ने उनके फैसले को पलट दिया और अपनी मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद से नौसेना में भर्ती हो गया। शायद विनय की तकदीर में देश की सेवा लंबे समय तक नहीं लिखी थी। विनय पहलगाम में कायर आतंकियों की गोली का शिकार हो गया। परिवार के अनुसार, बीटेक के तीसरे वर्ष में विनय ने इंजीनियर की नौकरी न करने और सैन्य अधिकारी बनने का मन बनाया था। बेटे की इच्छा के आगे परिवार ने कोई सवाल नहीं उठाया और उसकी इच्छा को देखते हुए उसे तैयारी करने दी।




Pahalgam Attack Victim Vinay Father Dreamed of Making Him Engineer Know Details in Hindi

2 of 10

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


वायुसेना में हाइडल पायलट की नौकरी के लिए विनय ने दो बार प्रयास किया लेकिन हाइट के कारण चूक गया। इसके बाद उसे पहले ही प्रयास में नौसेना में नौकरी मिल गई। करीब डेढ़ वर्ष पहले ही उसे लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नति मिली थी। सेंट कबीर स्कूल से विनय ने पढ़ाई की। यहां हमेशा वह अपनी कक्षा में पहले या दूसरे स्थान पर रहा।


Pahalgam Attack Victim Vinay Father Dreamed of Making Him Engineer Know Details in Hindi

3 of 10

विनय नरवाल का अंतिम संस्कार
– फोटो : संवाद


पिता बोले, बेटे ने डैशिंग ऑफिसर के रूप में दीं सेवाएं

बेटे का संघर्ष सुनाते हुए पिता राजेश नरवाल का कई बार गला भर आया। विनय का सोनीपत के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला करा दिया था। यहां भी उनका शैक्षणिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान तीसरे वर्ष में पहुंचा तो उसने उनसे कहा कि पापा मुझे इंजीनियर के रूप में नौकरी नहीं करनी और सरकारी अधिकारी बनना है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने डैशिंग ऑफिसर के रूप में सेवाएं दीं।

 


Pahalgam Attack Victim Vinay Father Dreamed of Making Him Engineer Know Details in Hindi

4 of 10

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
– फोटो : अमर उजाला


विनय के दादा और पत्नी हिमांशी से मिले मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा के बातचीत के दौरान रोने और हिमांशी की पीड़ा सुनकर भावुक हो गए। मंत्री की आंखों में आंसू छलक आए। नेपाल दौरे को बीच में ही रद्द करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री वीरवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए विनय नरवाल के सेक्टर-7 स्थित निवास परिजनों से मुलाकात की। जवान के निधन पर दुख प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। 

 


Pahalgam Attack Victim Vinay Father Dreamed of Making Him Engineer Know Details in Hindi

5 of 10

विनय के दादा से मिलते मनोहर लाल
– फोटो : संवाद


उन्होंने कहा कि इस घड़ी में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विनय को लंबे समय तक देश की सेवा करनी थी लेकिन आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में लेफ्टिनेंट के अलावा 25 अन्य पर्यटक और एक नेपाल का पर्यटक भी मारा गया है। उन्होंने कहा, कश्मीर व अन्य प्रदेशों में नेपाल से प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक आते हैं, अगर पर्यटक सुरक्षित नहीं होंगे तो पर्यटन व्यवस्था में कठिनाई आएंगी।

 


[ad_2]
Pahalgam Attack: इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता, पर विनय बन गए नौसैनिक; दो बार वायुसेना में पायलट बनने से चूके

Rewari News: युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक बनाने पर हुई बैठक  Latest Haryana News

Rewari News: युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक बनाने पर हुई बैठक Latest Haryana News

श्री श्री रविशंकर की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे विक्रांत मैसी  – India TV Hindi Latest Entertainment News

श्री श्री रविशंकर की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे विक्रांत मैसी – India TV Hindi Latest Entertainment News