in

OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा – India TV Hindi Politics & News

OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट से मिली जानकारी।

नई दिल्ली: साल 2024 अब समाप्त होने वाला है। इस दौरान साल भर में लोगों ने जमकर यात्राएं की। ओयो की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में साल भर में सबसे ज्यादा ओयो बुकिंग करने वाले शहरों के नाम सामने आए हैं। यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में यात्रा के तौर-तरीकों और रुझानों पर गहराई से चर्चा की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल (2024) पुरी, वाराणसी और हरिद्वार सबसे अधिक यात्रा किए जाने वाले आध्यात्मिक गंतव्य रहे हैं, जबकि हैदराबाद के लिए सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की गई है। इसके निष्कर्ष पूरे साल में ओयो के प्लेटफार्म पर बुकिंग से संबंधित आंकड़ों पर आधारित हैं। 

बुकिंग के मामले में शीर्ष पर रहे ये शहर

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस साल धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा। जिन धार्मिक शहरों में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई, उसमें पुरी, वाराणसी और हरिद्वार शहरों के नाम सबसे ऊपर हैं। इनके अलावा देवघर, पलानी और गोवर्धन में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई। वहीं ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान पर रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने यात्रा के लिए सबसे लोकप्रिय राज्य के रूप में अपना स्थान बनाए रखा। महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक यात्रा परिदृश्य में प्रमुख योगदानकर्ता बने हुए हैं। पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे छोटे शहरों के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। 

मुंबई में बुकिंग में आई गिरावट

ओयो ने कहा, ‘‘इस साल छुट्टियों के दौरान यात्रा गतिविधियों में भी उछाल देखा गया। जयपुर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसके बाद गोवा, पुदुचेरी और मैसूर जैसे सदाबहार पसंदीदा स्थान हैं। हालांकि, मुंबई में बुकिंग में गिरावट देखी गई। ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, ‘‘2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में बदलाव का साल रहा है। हमने देखा है कि यात्री व्यवसाय या अवकाश के लिए किस तरह लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को अपना रहे हैं।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

ओवैसी को ‘जय फिलिस्तीन’ बोलना पड़ा महंगा, बरेली की कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया तलब

‘मीडिया से ये क्यों कहा कि आपको…’ पुष्पा 2 भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछे तीखे सवाल

Latest India News



[ad_2]
OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान:  टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी भारत के ग्रुप में Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान: टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी भारत के ग्रुप में Today Sports News

American imprisoned in Russia sentenced to new 15-year jail term for espionage Today World News

American imprisoned in Russia sentenced to new 15-year jail term for espionage Today World News