in

OYO ने निवेशकों से जुटाए 1457 करोड़ रुपये, ताजा फंडिंग के बाद 2.4 अरब डॉलर हुई कंपनी की वैल्यूएशन – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

OYO ने निवेशकों से जुटाए 1457 करोड़ रुपये- India TV Paisa

Photo:REUTERS OYO ने निवेशकों से जुटाए 1457 करोड़ रुपये

OYO Raised 1457 crore rupees: ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो की पैरेंट कंपनी ओरेवल स्टेज लिमिटेड ने फंडिंग के फ्रेश स्टेज में निवेशकों से 1,457 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यूनिकॉर्न कंपनी ओयो अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने फंड्स जुटाने के फ्रेश ‘सीरीज जी’ स्टेड में निवेशकों से करीब 1,040 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे पहले, इसी सीरीज में कंपनी ने 416.85 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जिसके बाद ये स्टेज पूरा हो गया है। 

99.99 प्रतिशत शेयरहोल्डरों ने दी एडिशनल इक्विटी जारी करने की मंजूरी 

अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त 2024 को आयोजित कंपनी की असाधारण आम बैठक (EGM) में 99.99 प्रतिशत शेयरहोल्डरों ने एडिशनल इक्विटी जारी करने की मंजूरी दे दी थी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल ओयो की ग्रोथ और इसकी ग्लोबल एक्सपेंशन योजनाओं में किया जाएगा।

एडिशनल फंड के बाद 2.4 अरब डॉलर हुई कंपनी की वैल्यूएशन

एक सूत्र ने कहा कि एडिशनल फंड इकट्ठा करने से कंपनी की वैल्यूएशन 2.4 अरब डॉलर के बराबर हो गई है। बताते चलें कि जब किसी स्टार्टअप कंपनी की वैल्यू एक अरब डॉलर को पार कर जाती है तो उसे यूनिकॉर्न कहा जाता है। लिहाजा, ओयो को भी इसकी जबरदस्त वैल्यूएशन के आधार पर ही यूनिकॉर्न कंपनी कहा जाता है।

35 से ज्यादा देशों में 1,74,000 से भी ज्यादा होटल और होम

ओयो की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स, जापान, मेक्सिको, ब्राजील समेत दुनिया भर के 35 से भी ज्यादा देशों में 1,74,000 से भी ज्यादा होटल और होम उपलब्ध हैं। इसी के साथ ओयो, दुनिया का लीडिंग होटल और होम चेन बना हुआ है। कंपनी में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने काफी पैसा निवेश कर रखा है। ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल की नेट वर्थ करीब 16,000 करोड़ रुपये है।

Latest Business News



[ad_2]
OYO ने निवेशकों से जुटाए 1457 करोड़ रुपये, ताजा फंडिंग के बाद 2.4 अरब डॉलर हुई कंपनी की वैल्यूएशन – India TV Hindi

हैदराबाद में डेटा सेंटर कारोबार का विस्तार करेगा अमेजन, स्किल्ड युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार – India TV Hindi Business News & Hub

कमला हैरिस ने टिप पर टैक्स खत्म करने का किया वादा, ट्रंप ने भी दिया जवाब – India TV Hindi Today World News