in

OTT पर दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग बनी 2 घंटे 32 मिनट वाली क्राइम थ्रिलर – India TV Hindi Latest Entertainment News

OTT पर दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग बनी 2 घंटे 32 मिनट वाली क्राइम थ्रिलर – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
दमदार है क्राइम-थ्रिलर का क्लाइमैक्स

अगर आपको क्राइम-थ्रिलर पसंद है तो नेटफ्ल‍िक्‍स पर हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म आपका काफी मनोरंजन करने वाली है। सोमवार को ही इस क्राइम-थ्रिलर को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए हाजिर की गई, जिसने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब्जा कर लिया है। यहां चर्चा हो रही है तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल स्टारर ‘सिकंदर का मुकद्दर’ की, जिसकी अनोखी स्टोरीलाइन दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। जब इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, तभी साफ हो गया था कि ये क्राइम-थ्रिलर काफी दिलचस्प होने वाली है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो नेटफ्लिक्स पर इसने अच्छी-अच्छी फिल्मों और सीरीज को धोबी पछाड़ दे दी है।

चोर-पुलिस की कहानी देख भन्ना जाएगा दिमाग

फ‍िल्‍म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी जैसे सितारे लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। वहीं इसकी प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं। 2 घंटे और 32 मिनट की ये फिल्म फिल्‍म सस्‍पेंस और रोमांच से भरी है। इसे ओटीटी प्‍लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर र‍िलीज किया गया है। फिल्‍म की कहानी चोर पुलिस की है। जिसमें 60 करोड़ के लाल हीरे चोरी हो जाते हैं, जिसे ढूंढने-छुपाने के पीछे ऐसी-ऐसी घटनाएं घटित होती हैं कि देखने वाला अपना सिर पकड़ ले। 

चोरी हो जाते हैं लाल हीरे

नेटफ्ल‍िक्‍स पर हाल ही में रिलीज हुई ‘सिकंदर का मुकद्दर’ की कहानी डायमंड की चोरी पर आधारित है। हीरों की एक प्रदर्शनी से लाल हीरे चोरी हो जाते हैं। जिसकी कीमत 60 से 60 करोड़ रुपे होती है। इस बड़ी चोरी की सूचना पुलिस को मिलती है और पुलिस ऑफिसर जिमी शेरगिल की तभी कहानी में एंट्री होती है। फिल्म की शुरुआत जितनी दिलचस्प है, इसका क्लाइमैक्स भी उसी टक्कर का है। इस फिल्म की स्टोरी इतनी सधी हुई है कि आखिरी तक कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि आखिर असली चोर है कौन।

जिमी शेरगि‍ल को किस पर चोरी का शक

नेटफ्लिक्स की ओर से ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था- ‘कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और कौन है सबसे शातिर?’ जिमी शेरगि‍ल को मंगेश देसाई (राजीव मेहता), कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया) और सिकंदर शर्मा (अविनाश) पर चोरी का शक होता है। जिसका जवाब अब आप फिल्म देखकर पा सकते हैं।



[ad_2]
OTT पर दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग बनी 2 घंटे 32 मिनट वाली क्राइम थ्रिलर – India TV Hindi

नेक्स्ट जनरेशन बजाज चेतक 20 दिसंबर को लॉच होगा:  इलेक्ट्रिक स्कूटर नए चेसिस फ्रेम और ज्याद स्टोरेज के साथ आएगा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹99,999 Today Tech News

नेक्स्ट जनरेशन बजाज चेतक 20 दिसंबर को लॉच होगा: इलेक्ट्रिक स्कूटर नए चेसिस फ्रेम और ज्याद स्टोरेज के साथ आएगा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹99,999 Today Tech News

LG Electronics India भी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास फाइल किया पेपर, कमाई का मिलेगा मौका – India TV Hindi Business News & Hub

LG Electronics India भी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास फाइल किया पेपर, कमाई का मिलेगा मौका – India TV Hindi Business News & Hub