in

OTP बताए बिना भी हो सकता है Scam, जानिए कैसे रहें Safe और सावधान – India TV Hindi Today Tech News

OTP बताए बिना भी हो सकता है Scam, जानिए कैसे रहें Safe और सावधान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
OTP स्कैम

स्कैमर्स लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं। इन दिनों स्कैमर्स एक नए तरीके से फ्रॉड कर रहे हैं। वे बिना OTP पूछे ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने एक नया तरीका अपनाया है। पिछले दिनों नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने इसे लेकर एक चेतावनी भी जारी की है, जिसमें लोगों को इस नए तरीके के फ्रॉड से बचने के लिए कहा गया है।

OTP बताए बिना Scam

आम तौर पर कोई भी डिजिटल यानी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोगों को OTP या वन टाइम पासवर्ड ऑथेंटिकेट करना होता है। स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपनी जाल में फंसा कर OTP का पता लगाते हैं और फ्रॉड करते हैं। इन दिनों स्कैमर्स लोगों से बिना OTP पूछे ही उनके साथ फ्रॉड कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नए कॉल मर्जिंग स्कैम (Call Merging Scam) का तरीका अपनाया है। इसके पहले स्कैमर्स लोगों को मिस्ड कॉल स्कैम की जाल में फंसाकर उनके साथ फ्रॉड कर रहे थे।

कॉल मर्जिंग स्कैम में स्कैमर्स लोगों को जॉब इंटरव्यू या इवेंट के नाम पर कॉल करते हैं और कहते हैं कि उनका नंबर आपके किसी दोस्त या जानने वाले से मिला है। इसके बाद स्कैमर्स लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कहते हैं कि दूसरे नंबर से आपके दोस्त कॉल कर रहे हैं, आप कॉल को मर्ज करके कंफर्म कर सकते हैं। दरअसल, यह कोई दोस्त नहीं होता है, बल्कि आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले संस्थान से कॉल होता है। यहां आपको ट्रांजैक्शन के लिए OTP बताया जाता है। कॉल मर्ज होने की वजह से यह OTP स्कैमर्स को पता चल जाता है और फिर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है।

#

डिजिटल पेमेंट करने के लिए OTP या तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज या फिर कॉल के जरिए मिलता है। स्कैमर्स आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए OTP के लिए कॉलिंग वाला ऑप्शन चुनते हैं। फिर आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाता है और OTP सुनकर अकाउंट या कार्ड से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

कैसे बचें?

साइबर अपराधियों की जाल में फंसने से बचने के लिए आपको सबसे पहले सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज को इग्नोर करें। Android स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में स्पैम डिटेक्शन फीचर को ऑन कर सकते हैं। इसके लिए फोन की कॉल सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आप स्पैम कॉल फिल्टर वाले ऑप्शन में जाकर इस फीचर को इनेबल किया जा सकता है। ऐसा करने से आप अनजान नंबर से आने वाले कॉल से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें – BSNL यूजर्स की 425 दिन रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म, इस प्लान में मिल रहा बहुत कुछ



[ad_2]
OTP बताए बिना भी हो सकता है Scam, जानिए कैसे रहें Safe और सावधान – India TV Hindi

Rewari News: राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जीते दो पुरस्कार  Latest Haryana News

Rewari News: राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जीते दो पुरस्कार Latest Haryana News

पहले ताइवान अब वियतनाम, जानिए क्यों चीन टोंकिन की खाड़ी में कर रहा है युद्धाभ्यास – India TV Hindi Today World News

पहले ताइवान अब वियतनाम, जानिए क्यों चीन टोंकिन की खाड़ी में कर रहा है युद्धाभ्यास – India TV Hindi Today World News