in

Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया, क्या समय रैना के चक्कर में डुबाई लुटिया? Latest Entertainment News

Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया, क्या समय रैना के चक्कर में डुबाई लुटिया? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

रणवीर इलाहाबादिया, फेमस यूट्यूबर, ने समय रैना के शो में पैरेंट्स पर अश्लील सवाल किया, जिससे विवाद हुआ. उन्होंने माफी मांगी और वीडियो हटाने की अपील की. सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी का एहसास जरूरी है.

आखिर रणवीर इलाहाबादिया कैसे आ गए India’s Got Latent के लपेटे में?

हाइलाइट्स

  • रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में विवादित बयान दिया
  • रणवीर ने माफी मांगी और वीडियो हटाने की अपील की
  • सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी का एहसास जरूरी है

मार्वल कॉमिक्स के चर्चित किरदार स्पाइडरमैन की फिल्म का एक कालजयी डायलॉग है, ‘great power comes with great responsibility’ यानी बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. सोशल मीडिया ने आज लाखों को बड़ी ताकत दे दी है, लेकिन उनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें अपनी जिम्मेदारी का कोई अहसास ही नहीं है. इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है, रणवीर इलाहाबादिया का.

रणवीर देश के सबसे चर्चित यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर में से एक हैं. उनके पॉडकास्ट में कई चर्चित हस्तियां और मंत्री तक आ चुके हैं. रणवीर के पास लाखों यूट्यूब सब्सक्राइब हैं. इनमें से बहुत-से लोग रणवीर को अपना आदर्श मानते होंगे. ऐसे में रणवीर ने एक अन्य यूट्यूबर समय रैना के शो India’s Got Latent में जाकर पैरेंट्स के बारे में जो बात कही, उसकी उम्मीद उनसे किसी को भी नहीं रही होगी।.

अगर रणवीर को अपनी दूसरों को इन्फ्यूएंस करने की ताकत के साथ जिम्मेदारी का भी एहसास होता, तो वो समय रैना के शो में ही नहीं जाते. और अगर जाते भी, तो ऐसी घटिया बात बोलने से पहले हजार दफा सोचते, जिसके लिए उनकी चारों ओर थू-थू हो रही है.

रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर, पॉडकास्टर और बिजनेसमैन हैं जो हाल में ही इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट शो में नजर आए थे. उनके साथ बतौर गेस्ट जज आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर भी शामिल हुए थे. इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेंट्स से पैरेंट्स को लेकर एक अश्लीलता भरा सवाल किया. जो कि सरासर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर शो और इन सभी गेस्ट की काफी किरकिरी हुई.

इस विवाद में सभी बराबर के भागीदार थे. मगर सबसे ज्यादा जो ट्रोल हुए और विवादों में आए वो थे रणवीर इलाहाबादिया, जिनके मुंह से ऐसा भद्दा सवाल सुनकर हर कोई हैरान था. लाजिमी भी है, उस पैनल में बैठे सभी कंटेंट क्रिएटर्स में से किसी को भी रणवीर से ऐसे बवाल वाले बयान की उम्मीद नहीं थी. पहला तो लोग ये सोच रहे कि उन्हें शो में जाने की जरूरत ही क्या थी? फिर रही सही कसर उन्होंने इतना अश्लीलता भरा बयान दे कर पूरा कर दी. जो इंसान अपने चैनल के जरिए मोटिवेशनल बातें करता हो और वह एक शो में ऐसा कुछ कहे… भला किसे ही ऐसी उम्मीद होगी?

मगर इसका दूसरा पक्ष ये भी है कि रणवीर इलाहाबादिया ने तुरंत माफी भी मांगी. 10 जनवरी को जब विवाद बढ़ने लगा तो दोपहर होते होते उन्होंने वीडियो शेयर किया. उन्होंने एक चीज अच्छी कही कि उन्होंने जो किया वो फनी नहीं था न ही स्वीकार्य है. साथ ही यूट्यूबर ने उस पार्ट को डिलीट करने की अपील भी मेकर्स से की.

कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी पॉपुलैरिटी के साथ साथ अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी होना चाहिए. उन्हें ये बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे बेहूदे वीडियो को आग की तरह फैलने में जरा टाइम नहीं लगता. ऊपर से बच्चों और समाज दोनों के लिए भी ये सब ठीक नहीं है. उन्हें व्यूज के साथ-साथ अपनी नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखना चाहिए.

समय रैना, ऐसे शोज से खूब नोट छाप रहे हैं. मगर रणवीर को अपनी छवि की परवाह करनी चाहिए थी. हो सकता है कि निजी जिंदगी में आप दोनों अच्छे दोस्त रहे हों. रणवीर पहले भी कई बार रैना की खुलकर तारीफ करते आए हैं. मगर इस बेहूदे शो का भागीदार तो नहीं बनना था.

अंत में एक बात ये भी है कि रणवीर इलाहाबादिया ने जिस तरह माफी मांगी है और उन्हें गलती का एहसास है. उसे देखने के बाद हमें उनके काम को नहीं भूलना चाहिए. वह चंद क्रिएटर्स में से एक हैं जो यूट्यूब पर साफ सुथरा कंटेंट प्रोड्यूस करते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

homeentertainment

Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया

[ad_2]
Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया, क्या समय रैना के चक्कर में डुबाई लुटिया?

तीसरी बार इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Today World News

तीसरी बार इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Today World News

Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News

Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News