in

OpenAI समेत दूसरी कंपनियों की उड़ेगी नींद, अपना AI मॉडल लाएगी Amazon, जानें कब होगा लॉन्च Today Tech News

OpenAI समेत दूसरी कंपनियों की उड़ेगी नींद, अपना AI मॉडल लाएगी Amazon, जानें कब होगा लॉन्च Today Tech News

[ad_1]

OpenAI समेत दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Amazon ने कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि कंपनी जून तक अपना AI मॉडल लॉन्च कर देगी, जो एडवांस्ड रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ आएगा. कंपनी इसे जनरेटिव AI मॉडल की Nova सीरीज के तहत लॉन्च कर सकती है, जिसका दिसंबर में ऐलान किया गया था. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अलेक्सा को AI के साथ अपग्रेड किया था. 

क्या करते हैं रीजनिंग मॉडल?

AI रीजनिंग मॉडल को अलग-अलग तरीकों और ‘थिंकिंग’ के जरिए जटिल समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया जाता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अमेजन अपने मॉडल में हाइब्रिड अप्रोच अपना सकती है. इसकी वजह से यह मॉडल सवालों के तुरंत जवाब भी दे सकेगा और जरूरत पड़ने पर मुश्किल सवालों का हल बताने के लिए रीजनिंग भी लगा सकता है. कंपनी इस मॉडल को कम लागत और बेहतर परफॉर्मेंस के जरिए बाकियों से अलग करने की कोशिश में लगी हुई है. AI रिसर्चर रोहित प्रसाद की AGI डिविजन इस मॉडल पर काम कर रही है. 

टॉप 5 मॉडल में शामिल होने की कोशिश 

कंपनी की कोशिश अपने इस मॉडल को एक्सटर्नल परफॉर्मेंस इवेल्यूशन में टॉप 5 में शामिल कराने की है. इस इवेल्यूशन में किसी भी मॉडल को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मैथ्स रीजनिंग समेत अलग-अलग पैमानों पर परखा जाता है. कंपनी के इस मॉडल को लाने की वजह भी काफी रोचक है. दरअसल, अमेजन ने एंथ्रोपिक में भारी निवेश किया है और एंथ्रोपिक ने हाल ही में दुनिया के पहले हाइब्रिड रीजनिंग मॉडल Claude 3.7 Sonnet का ऐलान किया है. ऐसे में अमेजन का आगामी मॉडल एंथ्रोपिक के लिए चुनौती बन सकता है.

तेज हुई AI मॉडल की रेस

पिछले कुछ समय से AI मॉडल की रेस तेज हो गई है. पहले जहां केवल अमेरिकी कंपनियों के बीच मुकाबला था, अब चीनी कंपनियां भी इन्हें कड़ी चुनौती दे रही है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ता मॉडल लाकर टेक जगत में तहलका मचा दिया था. भारत भी इसी साल अपना AI मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें-

SBI के नाम पर शेयर हो रहे हैं डीपफेक वीडियो, बैंक ने किया अलर्ट, हो जाएं सावधान

[ad_2]
OpenAI समेत दूसरी कंपनियों की उड़ेगी नींद, अपना AI मॉडल लाएगी Amazon, जानें कब होगा लॉन्च

Trump says he received letter from Zelenskyy saying Ukraine ready for dialogue Today World News

Trump says he received letter from Zelenskyy saying Ukraine ready for dialogue Today World News

नेत्र-5 ड्रोन: भारतीय सेना को मिली ‘तीसरी आंख’, बैटरी बैकअप भी जबरदस्त… अब बॉर्डर पर दुश्मन भी इस ‘नजर’ से बच नहीं पांएंगे Chandigarh News Updates

नेत्र-5 ड्रोन: भारतीय सेना को मिली ‘तीसरी आंख’, बैटरी बैकअप भी जबरदस्त… अब बॉर्डर पर दुश्मन भी इस ‘नजर’ से बच नहीं पांएंगे Chandigarh News Updates