[ad_1]
दिल्ली हाई कोर्ट ने अमेरिकी कंपनी OpenAI को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने OpenAI को इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री (IMI) की एक याचिका का जवाब देने को कहा है. OpenAI के खिलाफ समाचार एजेंसी ANI ने भी कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया हुआ है. IMI भी अब इसमें शामिल होना चाहती है. इसे लेकर हाई कोर्ट ने अमेरिकी कंपनी से जवाब मांगा है. आइए पूरा मामला जानते हैं.
OpenAI पर क्या आरोप लगे हैं?
ANI ने अपने मुकदमे में कहा है कि OpenAI ने अनुमति लिए बिना अपने ChatGPT मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए उसके कंटेट को यूज किया है. IMI ने भी अमेरिकी कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. IMI कई बड़े बॉलीवुड लेबल जैसे टी-सीरीज, सारेगामा और सोनी म्यूजिक आदि का प्रतिनिधित्व कर रही है. इनका कहना है कि अमेरिकी कंपनी ने AI ट्रेनिंग के लिए इनकी साउंड रिकॉर्डिंग का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है.
संगीत कंपनियों को है यह चिंता
संगीत कंपनियों को चिंता है कि OpenAI और दूसरी AI कंपनियां इंटरनेट से गाने, लिरिक्स, म्यूजिक कंपोजिशन और साउंड रिकॉर्डिंग निकाल सकती हैं. इससे कॉपीराइट का उल्लंघन होता है. पिछले साल नवंबर में जर्मनी में भी अमेरिकी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसमें भी OpenAI पर अपने AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना परमिशन लिए कंटेट यूज करने का आरोप लगा था.
कोर्ट ने कही यह बात
सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्रभावित पार्टियाों को अपने मुकदमे अलग दायर करने चाहिए और सभी को ANI के मुकदमे में शामिल नहीं किया जा सकता. मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी. बता दें कि अमेरिका में भी OpenAI के खिलाफ ऐसे मुकदमे चल रहे हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई कंपनियों ने OpenAI के खिलाफ मुकदमे दायर किए हुए हैं और मुआवजे के तौर पर अरबों रुपये की मांग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-

iPhone SE 3 के मुकाबले इन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone SE 4, लॉन्चिंग आई नजदीक, जानिए अनुमानित कीमत
[ad_2]
OpenAI पर लगे बड़े आरोप, बढ़ सकती है मुश्किल, दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब