in

OpenAI ने यूजर्स की कराई मौज, ChatGPT के लिए आ गया नया AI टूल – India TV Hindi Today Tech News

OpenAI ने यूजर्स की कराई मौज, ChatGPT के लिए आ गया नया AI टूल – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
ChatGPT में कंपनी ने जोड़ा नया एआई टूल।

ओपनएआई के चैटजीपीटी ने जब से टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखा है तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक नई पहचान मिली है। ChatGPT के आने के बाद से ही टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में AI को अपनाने की होड़ मची हुई है। यूजर्स की सहूलियत के लिए OpenAI लगातार नए नए टूल्स ला रहा है। अब कंपनी ने ChatGPT के लिए नया AI टूल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Canvas है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

OpenAI का नया AI Canvas टूल राइटिंग और कोडिंग को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है। यूजर्स इसकी मदद से चैट के बगल में वर्क स्पेस विंडो की तरह आसानी से काम कर सकते हैं। इस टूल की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर यूजर्स टेक्स्ट को जनरेट कर सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कोडिंग का काम भी किया जा सकता है। 

Canvas में मिलेंगी नई सर्विसेस

Canvas AI टूल के अंदर यूजर्स को कई तरह की सर्विस मिलने वाली हैं। इसमें कंपनी एडिटिंग, रिराइटिंग और कमेंट्स को जोड़ेगी। इस टूल की मदद से यूजर्स का अपने काम पर पहले से कहीं अधिक नियंत्रण होगा। कंपनी ने इस कैनवास एआई टूल को फिलहाल अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। शुरुआती फेज में इसका फायदा चैटजीपीटी प्लस और टीम्स यूजर्स को मिलेगा। 

प्रोजेक्ट्स बनाने में मिलेगी मदद

Canvas AI टूल में कंपनी जल्द ही आर्टिफेक्ट और कोडिंग असिस्टेंट कर्सर की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। ओपन एआई के वर्कस्पेस में अभी भी यूजर्स को एआई प्रोजेक्ट्स के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में Canvas यूजर्स के लिए काफी राहत देने वाला है। आपको बता दें कि  Canvas के जरिए आप प्रॉम्ट के जरिए ईमेल को भी जनरेट कर सकते हैं। 

Canvas रियल टाइम में टेक्स्ट को एडिट करता है। इसके साथ ही यह ट्यून, भाषा और लंबाई को भी आसानी से एडजस्ट कर सकता है। Tailored कोडिंग टूल्स के जरिए कोड एरर को ठीक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फ्यूचर में इस फीचर को कंपनी यूजर्स को फ्री में प्रवाइड कराएगी मतलब आपके कई काम बेहद आसान होने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- Infinix Hot 50 में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, सेल ऑफर में 10 हजार रुपये से कम हुई कीमत



[ad_2]
OpenAI ने यूजर्स की कराई मौज, ChatGPT के लिए आ गया नया AI टूल – India TV Hindi

क्या आप भी करते हैं हद से ज्यादा वर्कआउट? तो आप भी हो सकते हैं रैब्डो के शिकार Health Updates

क्या आप भी करते हैं हद से ज्यादा वर्कआउट? तो आप भी हो सकते हैं रैब्डो के शिकार Health Updates

World Junior Shooting Championship: India win team gold in men’s 50m pistol event Today Sports News

World Junior Shooting Championship: India win team gold in men’s 50m pistol event Today Sports News