
[ad_1]
चैटजीपीटी में अब आसानी से होगी कोडिंग।
OpenAI दुनिया की दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है। पिछले कुछ सालों में ओपनएआई ने एआई की दुनिया में जमकर धमाल मचाया है। अगर आप OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने सबसे एडवांस्ड माडल GPT-4.1 को अब ChatGPT के साथ इंटीग्रेट कर दिया है। अब आपको चैटजीपीटी इस्तेमाल करने का एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
OpenAI का GPT-4.1 पहले सिर्फ API यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन कंपनी ने अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। ChatGPT का नया अपडेट यूजर्स को कई सारे काम में बड़ी सहूलियत देने वाला है। चैटबॉट इस्तेमाल करने पर अब यूजर्स को पहले से कहीं बेहतर जवाब, हाई स्पीड और बातचीत के दौरान कई स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि चैटजीपीटी के प्लस और फ्री दोनों ही तरह के यूजर्स को इस नए अपडेट का फायदा मिलेगा।
अब आसानी से होंगे कठिन टास्क
आपको बता दें कि GPT-4.1 ओपनएआई का अब तक का सबसे एडवांस्ड और पॉवरफुल एआई मॉडल है। कंपनी की तरफ से इसे बेहतर कोडिंग करने, लंबे मैसेज या फिर बातचीत को याद रखने और जटिल इंस्ट्रक्शन्स को अच्छे से समझने के लिए डिजाइन किया है। इसको लेकर कुछ डेटा भी सामने आए हैं। कोडिंग टेस्ट में इस मॉडल ने 54.6% स्कोर हासिक किया, वहीं इंस्ट्रक्शन फॉलोन करने में इसे करीब 38.3% का स्कोर मिला वहीं लंबी बातचीत और वीडियो टेस्ट के दौरान इसे 72% स्कोर मिला।

आपको बता दें कि ओपनएआई चैटजीपीटी के सभी यूजर्स को GPT-4.1 या उसके मिनी वर्ज को रोलआउट करेगा। कंपनी ChatGPT के फ्री यूजर्स को GPT-4.1 Mini का सपोर्ट देगी। बता दें कि GPT-4.1 Mini पहले के GPT-4o Mini से कहीं ज्यादा फास्ट और सस्ता होगा। अगर आप Enterprise और Edu प्लान यूजर्स हैं तो आपको आने वाले कुछ सप्ताह में ही इसका अपडेट मिल जाएगा। नए अपडेट के बाद चैटजीपीटी सिर्फ एक चैटबॉट के तौर पर ही इस्तेमान नहीं किया जा सकेगा। अगर आप कोडिंग करते हैं या फिर टेक्निकल हेल्प लेना चाहते हैं तो ऐसे काम भी ChatGPT आसानी से कर सकेगा।
[ad_2]
OpenAI ने करा दी मौज, GPT-4.1 एडवांस्ड मॉडल को ChatGPT में किया इंटीग्रेट