in

OnePlus, Samsung के बाद Nothing भी ला रहा फोल्डेबल फोन? दिखा First Look – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus, Samsung के बाद Nothing भी ला रहा फोल्डेबल फोन? दिखा First Look – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
Nothing Fold (1) concept

Samsung, Oneplus, Oppo, Google के बाद अब Nothing भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने वाला है। नथिंग के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Nothing Fold (1) का एक कॉन्सेप्ट रेंडर सामने आया है। हालांकि, नथिंग के CEO कार्ल पे फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर इतने उत्साहित नहीं रहे हैं, लेकिन इस कॉन्सेप्ट रेंडर ने नथिंग के फैंस के अंदर एक उत्सुकता जगा दी है।

इंडस्ट्रियल डिजाइन सारंग सेठ ने नथिंग के फोल्डेबल फोन का एक कॉन्सेप्ट रेंडर तैयार किया है। वो पहले भी एप्पल के कई प्रोडक्ट्स के कॉन्सेप्ट डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। इस फोल्डेबल फोन में सारंग ने कंपनी के Glyph डिजाइन और ट्रांसपैरेंट बैक को रखा है। इसके अलावा फोन के हिंज पर भी एक छोटा सा डिस्प्ले दिया है, जिसमें नोटिफिकेशन दिख रहा है। इस कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन को देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।

Nothing Fold (1) Concept

Nothing Fold (1) के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसका डिजाइन भी यूनीक है। साथ ही, Glyph लाइटिंग के डिजाइन में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग के फोल्डेबल फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।

फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इंडस्ट्रियल डिजाइनर ने इस फोन की कीमत 799 यूरो रखी है, जिसका मतलब है कि इसे 80 से 85 हजार रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung, OnePlus या Google को फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इन कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है। ऐसे में यह यूजर्स के लिए काफी अफोर्डेबल साबित हो सकता है। 

Nothing Phone (3)

फोल्डेबल फोन लॉन्च होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है लेकिन कार्ल पे की कंपनी जल्द ही Nothing Phone 3 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Nothing Phone (3a) को भी अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। नथिंग के अपकमिंग फ्लैगशिप और मिड बजट फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में पेश किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें – Elon Musk के Starlink का भारत में रास्ता साफ? सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर सरकार ने कही बड़ी बात            



[ad_2]
OnePlus, Samsung के बाद Nothing भी ला रहा फोल्डेबल फोन? दिखा First Look – India TV Hindi

Zepto ने अपने घाटे को किया इतना कम, रेवेन्यू डबल होकर ₹4,454 करोड़ हुआ, जानें डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

Zepto ने अपने घाटे को किया इतना कम, रेवेन्यू डबल होकर ₹4,454 करोड़ हुआ, जानें डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

2024 done, 2025 loading: the Formula One plotlines that could develop new arcs Today Sports News

2024 done, 2025 loading: the Formula One plotlines that could develop new arcs Today Sports News