in

OnePlus 13R में पहला बड़ा Price Cut, 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus 13R में पहला बड़ा Price Cut, 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
वनप्लस 13R

OnePlus 13R की कीमत में पहला बड़ा प्राइस कट किया गया है। हाल में लॉन्च हुआ वनप्लस का यह फ्लैगशिप फोन 12 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी, 16GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी इसके अलावा जल्द ही OnePlus 13T को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की लॉन्च डेट वनप्लस ने कंफर्म कर दी है।

मिल रहा दमदार ऑफर

OnePlus 13R को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 44,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 51,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। कंपनी इस फोन को अमेजन सेल में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध करा रही है। इसकी MRP 51,999 रुपये है लेकिन सेल में यह फोन 12 हजार रुपये सस्ते में मिलेगा।

OnePlus 13R के फीचर्स

इस फोन में 6.82 इंच का 1.5K Pro XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में AMOLED स्क्रीन का यूज किया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक की है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्टकरता है।

#

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

वनप्लस के इस फोन में प्रो ग्रेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा में 2x ऑप्टिकल और 4x लूजलेस जूम का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

#

यह भी पढ़ें – Flipkart की नई Sale ने यूजर्स की कराई मौज, आधी कीमत में मिल रहे 1.5 टन वाले AC



[ad_2]
OnePlus 13R में पहला बड़ा Price Cut, 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन – India TV Hindi

Singapore Defence Minister Ng Eng Hen resigns, not in running for May 3 elections Today World News

Singapore Defence Minister Ng Eng Hen resigns, not in running for May 3 elections Today World News

Soori’s next titled ‘Mandaadi’; Sathyaraj, Achyuth Kumar, and more join the cast Latest Entertainment News

Soori’s next titled ‘Mandaadi’; Sathyaraj, Achyuth Kumar, and more join the cast Latest Entertainment News