in

OnePlus 13 से लेकर iPhone 17 Air तक, 2025 में इन फोन्स पर रहेंगी सबकी निगाहें Today Tech News

OnePlus 13 से लेकर iPhone 17 Air तक, 2025 में इन फोन्स पर रहेंगी सबकी निगाहें Today Tech News

[ad_1]

Upcoming smartphones in 2025: पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट में मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. हर थोड़े समय बाद कंपनियां अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए फोन लॉन्च करती रहती हैं. हालांकि, इनमें से कुछ ही फोन ऐसे होते हैं, जो ग्राहकों को दिलों में अपनी खास जगह बना पाते हैं. इस साल भी ऐसे कई फोन लॉन्च हुए हैं. अब कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है और नए साल में भी कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार हैं. आइये, उन फोन्स के बारे में जानते हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Samsung Galaxy S25 लाइनअप

सैमसंग जनवरी, 2025 में गैलेक्सी S25 लाइनअप के तहत 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ये तीनों फोन गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा होंगे. इस सीरीज में क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिलने की उम्मीद है. तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेंगे. S24 सीरीज की तुलना में S25 लाइनअप में बेहतर कैमरा मिलेगा. 5G कनेक्टिविटी के साथ तीनों फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.

OnePlus 13

सैमसंग की तरह वनप्लस भी जनवरी, 2025 में अपना फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 13 लॉन्च करेगी. शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें भी स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिलेगा. पानी से धूल से बचाव के लिए इस फोन को IP69 रेटिंग मिली है. डिस्प्ले में खराबी से परेशान कंपनी इसे ग्रीन-लाइन फ्री डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ उतारेगी. इसमें दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.

Nothing Phone 3

यह फोन अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है. लीक्स के अनुसार, यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है. AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.

iPhone 17 Air

ऐपल इस बार आईफोन सीरीज में पुराने की जगह एक नया मॉडल ला सकती है. ऐसे कयास हैं कि आईफोन प्लस मॉडल को एयर मॉडल से बदलने जा रही है, जिसके चलते इस साल सितंबर में आईफोन 17 एयर लॉन्च किया जा सकता है. यह पतला आईफोन होगा और इसकी कीमत प्लस मॉडल के समान ही रह सकती है. कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ फीचर्स से समझौता किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

न WiFi काम का न मोबाइल डेटा! फोटो भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे लोग, पाकिस्तान में इंटरनेट की धीमी स्पीड बनी सिरदर्द

[ad_2]
OnePlus 13 से लेकर iPhone 17 Air तक, 2025 में इन फोन्स पर रहेंगी सबकी निगाहें

Jind News: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम ढाई लाख रुपये हड़पे  haryanacircle.com

Jind News: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम ढाई लाख रुपये हड़पे haryanacircle.com

Judge rejects Trump’s bid to dismiss hush money conviction because of Supreme Court immunity ruling Today World News

Judge rejects Trump’s bid to dismiss hush money conviction because of Supreme Court immunity ruling Today World News