in

OnePlus 13 और 13R को खरीदने से पहले मिल रहा ट्राई करने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा Today Tech News

OnePlus 13 और 13R को खरीदने से पहले मिल रहा ट्राई करने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा Today Tech News

[ad_1]

अगर आप OnePlus 13 या 13R लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. दरअसल, आपको कुछ ही पैसे चुकाकर ये दोनों फोन ट्राई करने का मौका मिल रहा है. अगर आपको फोन पसंद नहीं आता है तो आप बिना किसी शर्त के उसे वापस लौटा सकते हैं. यह ऑफर उन लोगों के लिए शानदार हैं, जो फोन खरीदने से पहले उसे थोड़ा चलाकर देखना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

Amazon दे रही है मौका

Amazon ने OnePlus 13 और OnePlus 13R के लिए ट्राई एंड बाय सर्विस शुरू की है. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के ग्राहक सिर्फ 149 रुपये देकर इस डिवाइस को ट्राई कर सकते हैं. सबसे पहले यह सर्विस वनप्लस ओपन फोल्डेबल के साथ शुरू हुई थी और अब इसे अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेस के लिए भी शुरू किया जा रहा है. 

कैसे करें ट्राई?

इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अमेजन पर जाएं और यहां “OnePlus 13 Try & Buy” सर्च करें. अब इस पर ट्रायल बुक करना होगा. इसके लिए 149 रुपये चुकाकर सर्विस को अपने कार्ट में ऐड कर लें. इसके बाद टाइम स्लॉट शेड्यूल करें. इसके बाद तय समय पर अमेजन का रिप्रेजेंटेटिव फोन लेकर आपके दिए एड्रेस पर पहुंच जाएगा. यहां आपके पास फोन को ट्राई करने के लिए 20 मिनट होंगे. ट्राई के बाद फोन पसंद आता है तो आप अमेजन से इसे खरीद सकते हैं. अगर फोन पसंद नहीं आता तो रिप्रेजेंटेटिव इसे लेकर वापस चला जाएगा. ध्यान दें कि यह सर्विस अभी दिल्ली, मुबंई और बेंगलुरु के चुनिंदा पिनकोड पर उपलब्ध है. इसलिए बुकिंग करने से पहले अवेलेबिलिटी देख लें.

ये हैं OnePlus 13 और OnePlus 13R के फीचर्स

कंपनी की प्रीमियम लाइनअप में आने वाले इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कई अपग्रेड मिले हैं. दोनों ही स्मार्टफोन नए फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए थे और इनका रियर लुक भी काफी बदल गया है. दोनों ही फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. OnePlus 13 में जहां 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, वहीं OnePlus 13R में 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Fast-Charging Smartphone की है जरूरत? इन मॉडल्स पर डालें नजर, मिनटों में चार्ज होती है बैटरी

[ad_2]
OnePlus 13 और 13R को खरीदने से पहले मिल रहा ट्राई करने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

गाजा पर ट्रंप के कब्जे की योजना से हलचल, मिस्र ने बुलाया आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन – India TV Hindi Today World News

गाजा पर ट्रंप के कब्जे की योजना से हलचल, मिस्र ने बुलाया आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन – India TV Hindi Today World News

चंडीगढ़ में गौशालाओं का निरीक्षण करेगी मेयर:  करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में गौशालाओं का निरीक्षण करेगी मेयर: करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates