in

Oneplus ने खत्म की बड़ी समस्या, ‘ग्रीन लाइन’ पर डिस्प्ले में मिलेगी लाइफटाइम वारंटी – India TV Hindi Today Tech News

Oneplus ने खत्म की बड़ी समस्या, ‘ग्रीन लाइन’ पर डिस्प्ले में मिलेगी लाइफटाइम वारंटी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस ने दूर कर दी ग्राहकों को बड़ी समस्या।

अगर आपके पास वनप्लस का स्मार्टफोन है या फिर आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कुछ समय पहले वनप्लस के कुछ सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या देखने को मिली थी। काफी यूजर्स ने इसको लेकर कंपनी से शिकायत भी की थी। अब कंपनी ने इस तरह की समस्या से ग्राहकों को राहत देने के लिए एक नया ऑफर निकाला है। 

डिस्प्ले में ग्रीन लाइन वाली समस्या से ग्राहकों को रिलीफ देने के लिए कंपनी ने ‘OnePlus Green Line Worry-Free Solution’ नाम से एक नई शुरुआत की है। इसमें वनप्लस अपने ग्राहकों को लाइफटाइम वारंटी दे रही है। यानी अब आपको वनप्लस डिस्प्ले की लाइफटाइम वारंटी देगा। 

वनप्लस ऐसी सर्विस देने वाली पहली कंपनी

वनप्लस इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने कहा कि वनप्लस पहली ऐसी कंपनी है जिसने अपने ग्राहकों की समस्या को देखते हुए इस तरह का बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों के बीच बढ़ती डिस्प्ले समस्या को देखते हुए इस सुविधा को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी एमोलेड टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव कर रहे हैं। रॉबिन ने कहा कि कंपनी की तरफ से ऐसी सर्विस दिया जाना ग्राहकों के प्रति हमारे दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। 

नए-पुराने दोनों स्मार्टफोन्स में मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि वनप्लस ने अपनी ‘OnePlus Green Line Worry-Free Solution’ में मुख्यतौर पर तीन कैटेगरी रखी है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स को भविष्य में स्मार्टफोन में इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन, ग्राहक अपने स्मार्टफोन लेकर पूरी तरह से टेंशन फ्री रहें इसके लिए वनप्लस उन्हें लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी उपलब्ध करा रहा है। 

‘OnePlus Green Line Worry-Free Solution की सबसे खास बात यह है कि यह सभी स्मार्टफोन्स पर लागू होगा। मतलब अगर आपके पास पहले से कोई स्मार्टफोन है तो उसके डिस्प्ले में भी यह लागू होगा और अगर आप नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उसमें भी आपको लाइफटाइम फ्री डिस्प्ले वारंटी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- ट्रेन के ड्राइवर को क्यों दिया जाता है यह लोहे का छल्ला? जानें क्या है इसका काम



[ad_2]
Oneplus ने खत्म की बड़ी समस्या, ‘ग्रीन लाइन’ पर डिस्प्ले में मिलेगी लाइफटाइम वारंटी – India TV Hindi

VIDEO : अमर उजाला संवाद- पतली सी रेवेन्यू रोड पर बसा दी गई सोसाइटी, सड़क पर पसरा है गंदा पानी  Latest Haryana News

VIDEO : अमर उजाला संवाद- पतली सी रेवेन्यू रोड पर बसा दी गई सोसाइटी, सड़क पर पसरा है गंदा पानी Latest Haryana News

अभियान आरंभ : स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा- टीबी के मामले घटे, 2030 से पहले संक्रमण मुक्त होगा भारत Chandigarh News Updates

अभियान आरंभ : स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा- टीबी के मामले घटे, 2030 से पहले संक्रमण मुक्त होगा भारत Chandigarh News Updates