in

OnePlus ने किया कन्फर्म, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा नया स्मार्टफोन Today Tech News

OnePlus ने किया कन्फर्म, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा नया स्मार्टफोन Today Tech News

[ad_1]

वनप्लस 13 जल्द लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी के हेड लूइस ली ने वीबो पोस्ट में कहा कि फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। यह फोन 100W की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 09:37 AM
share Share

वनप्लस का नया फोन- OnePlus 13 लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। बीते दिनों कंपनी के हेड लूइस ली कन्फर्म किया था कि यह फोन BOE डिस्प्ले के साथ आएगा। अब ली ने वनप्लस 13 की चार्जिंग को कन्फर्म किया है। ली ने एक वीबो पोस्ट शेयर करके बताया कि यह फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ली ने कहा कि वनप्लस 13 के यूजर मैग्नेटिक सक्शन वाले वुड ग्रेन फोन केस खरीद सकते हैं। 

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी का यह नया फोन मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। वनप्लस 13 के बारे में ली ने यह जानकारी एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए दी। फैन ने ली से वनप्लस 13 के लिए बैंबू केस ऑफर करने के बारे में पूछा था। चार्जिंग के अलावा मैग्नेटिक सिस्टम वॉलेट केस जैसी ऐक्सेसरीज का भी ऑप्शन देगा। फोन की वायरलेस चार्जिंग के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है वनप्लस 13 स्मार्टफोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 24जीबी तक की रैम और प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दे सकती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS पर काम करेगा। लीक में वनप्लस 13 के कैमरे के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार वनप्लस 13 में आपको f/1.6 अपर्चर के साथ LYT-808 सेंसर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े:9500 रुपये से कम में खरीदें डॉल्बी साउंड वाले टीवी, सबसे सस्ता मात्र 6999 का

यह 50 मेगापिक्सल का वही सेंसर है, जो कंपनी वनप्लस 12 में ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। फोन की बैटरी भी पावरफुल होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फोन में 6000mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

[ad_2]
OnePlus ने किया कन्फर्म, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा नया स्मार्टफोन

Medicine Nobel 2024 awarded to Victor Ambros and Gary Ruvkun Today World News

Medicine Nobel 2024 awarded to Victor Ambros and Gary Ruvkun Today World News

हमास ने फिर किया हमला, गाजा से दागे रॉकेट; तेल अवीव में बजे सायरन – India TV Hindi Today World News

हमास ने फिर किया हमला, गाजा से दागे रॉकेट; तेल अवीव में बजे सायरन – India TV Hindi Today World News