in

OnePlus के इस फोन की कीमत 5,100 रुपये धड़ाम, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार बैटरी से है लैस Today Tech News

OnePlus के इस फोन की कीमत 5,100 रुपये धड़ाम, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार बैटरी से है लैस Today Tech News

[ad_1]

OnePlus आज अपनी नई लाइनअप में OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी ने OnePlus 12 की कीमत में भारी कटौती कर दी है. अब यह फोन अपने लॉन्च प्राइस से 5,100 रुपये सस्ता मिल रहा है. ऐसे में अगर आप किसी फ्लैगशिप मॉडल की कीमत में कटौती का इंतजार कर रहे थे तो आपके पास अच्छा मौका है. बता दें कि कई कंपनियां नई सीरीज से पहले अपने पुराने मॉडल थोड़े सस्ते कर देती हैं. 

Flipkart पर सस्ता मिल रहा है फोन

Flipkart OnePlus 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है. यहां OnePlus 12 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 59,895 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 64,999 रुपये थी. इस हिसाब से अब इस फोन पर 5,100 रुपये से अधिक की छूट मिल रही है. बैंक ऑफर में इस पर 5 अतिरिक्त डिस्काउंट लिया जा सकता है.

OnePlus 12 क्यों हो सकती है अच्छी पसंद?

OnePlus 12 में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह 10-बिट कलर, HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. यानी धूप में भी इसकी स्क्रीन को आराम से देखा जा सकता है और फोन चलाने के लिए छांव देखने की जरूरत नहीं होगी. प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 से लैस है. यह  OxygenOS 14 पर रन करता है और इसे OxygenOS 15 पर भी अपग्रेड किया जा सकता है. 

कैमरा और बैटरी 

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए यह ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. OnePlus 12 में 5400mAh की दमदार बैटरी है, जो 100-watt फास्ट चार्जिंग, 50-watt वायरलेस चार्जिंग और 10-watt रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! BSNL के ये ग्राहक फ्री में देख पाएंगे लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म, स्पेशल प्लान लेने की भी जरूरत नहीं

[ad_2]
OnePlus के इस फोन की कीमत 5,100 रुपये धड़ाम, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार बैटरी से है लैस

अमेरिकी सांसद ने गीता को साक्षी मानकर ली पद की शपथ, इस खास मौके की गवाह बनीं मां – India TV Hindi Today World News

अमेरिकी सांसद ने गीता को साक्षी मानकर ली पद की शपथ, इस खास मौके की गवाह बनीं मां – India TV Hindi Today World News

What happens now that Trudeau is resigning as Canada’s prime minister? Who is Anita Anand? Today World News

What happens now that Trudeau is resigning as Canada’s prime minister? Who is Anita Anand? Today World News