Olympics: अनिल विज बोले- मुझे पूरा विश्वास था आज गोल्ड आएगा, खबर ने किया दुखी, विपक्ष को दी नसीहत Latest Ambala News

[ad_1]

भाजपा नेता अनिल विज
– फोटो : ANI

विस्तार


हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्यर्चजनक है। कल ही विनेश ने क्वालिफाई किया था, तब भी वेट लिया होगा। उन्होंने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ का मामला है।

Trending Videos

विज ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है कि इसमें अपील का नियम है या नहीं, लेकिन अपील हमें जरूर करनी चाहिए। सारा देश आज उम्मीद लगाकर बैठा था, मुझे तो पूरा विश्वास था कि आज गोल्ड मेडल आएगा। मैंने विनेश की कुश्ती देखी है। मैं जानता हूं उसको। मुझे पक्का विश्वास था कि जैसे विनेश खेलती है, उससे गोल्ड पक्का आएगा। विज ने कहा कि खबर सुनने के बाद सारा देश इससे प्रभावित हुआ है। 

विपक्ष पर साधा निशाना

अनिल विज ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस और आप वाले अपने कार्यकर्ताओं को ओलंपिक में भेजे। उन्होंने कहा कि राजनीति में खेल होता है, ये सब जानते हैं, लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। 



[ad_2]

Source link