[ad_1]
फखर जमां और सईद अनवर
Fakhar Zaman Runs Against New Zealand: फखर जमां जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ऐसा लग रहा था कि वह मैच खत्म करके ही दम लेंगे। लेकिन ग्लेन फिलिप्स की गेंद को वह समझ नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने मैच में 69 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और उनके आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। 48 गेंदों में ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली और लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए। शतक नहीं जड़ पाने की वजह से वह दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
बच गया सईद अनवर का रिकॉर्ड
फखर जमां और सईद अनवर दोनों ने ही पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-4 शतक लगाए हैं और दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं। अब अगर फखर शतक लगा देते, तो वह अनवर को पीछे करते हुए आगे निकल जाते। तब उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे शतक हो जाते। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में फखर और मोहम्मद हफीज दोनों ने ही 11-11 शतक लगाए हैं। अब अगर वह शतक लगा देते, तो वह मोहम्मद हफीज को पीछे करते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाते। लेकिन फखर ऐसा करने से भी चूक गए।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज:
- सईद अनवर- 20 शतक
- बाबर आजम- 19 शतक
- मोहम्मद युसुफ- 15 शतक
- फखर जमां- 11 शतक
- मोहम्मद हफीज- 11 शतक
साल 2017 में वनडे क्रिकेट में किया था डेब्यू
फखर जमां ने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2017 में सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया था। तब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब पाकिस्तान को जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने चार मैचों में कुल 252 रन बनाए थे। वह तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 3 टेस्ट और 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं।
यह भी पढ़ें:
इस बल्लेबाज ने उधेड़ी शाहीन अफरीदी की बखिया, एक ही ओवर में लुटाए इतने रन; बना शर्मनाक रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप, हुए क्लीन बोल्ड; दूर जाकर गिरा स्टंप; देखें VIDEO
[ad_2]
ODI शतक से चूके फखर जमां, बाल-बाल बचा सईद अनवर का महारिकॉर्ड; हफीज भी नहीं हो पाए पीछे – India TV Hindi