in

ODI वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा; 113 गेंद पहले जीता मैच Today Sports News

ODI वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा; 113 गेंद पहले जीता मैच Today Sports News

[ad_1]


2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने 113 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 129 रन ही बना सकी थी. जवाब में बांग्लादेश ने 31.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

बांग्लादेश के लिए रुबया हैदर ने नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े. उनके साथ सोभना मोस्टारी 24 रनों पर नाबाद रहीं. उन्होंने सभी रन बाउंड्री से बनाए यानी कुल 6 चौके जड़े. इससे पहले गेंदबाजी में शोर्ना अख्तर ने सिर्फ पांच रन देकर 3 विकेट झटके. मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट चटकाए.

बेहद खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत 

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. ओपनर ओमैमा सोहैल 00 और तीन नंबर पर आईं सिदरा अमीन 00 पर आउट हो गई थीं. इसके बाद मुनीबा अली 35 गेंद में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गईं. फिर रमीन शमीम भी 23 रन बनाकर चलती बनीं. 47 रनों पर ही पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए थे. 

अब आलिया रियाज और सिदरा रियाज से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों सिर्फ 20 रनों की साझेदारी ही कर सकी. आलिया ने 43 गेंद में 13 और सिदरा ने 20 गेंद में 15 रन बनाए. कप्तान सना फातिमा बेहतरीन लय में दिख रही थीं, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे. ऐसे में वह भी 33 गेंद में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. 

बाकी खिलाड़ी भी तू चल मैं आई की तर्ज पर पवेलियन लौटीं. इस दौरान नतालिया परवेज 09, नशरा संधू 01 और सादिया इकबाल 04 रन बनाकर आउट हुईं. डियान बेग 16 रनों पर नाबाद रहीं.

खराब शुरुआत के बाद भी बांग्लादेश ने आसानी से चेज़ किया लक्ष्य 

बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही थी. फरगाना हक सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गई थीं. फिर शरमीन अख्तर भी सिर्फ 10 रन ही बना पाईं. बांग्लादेश ने 35 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे. पाकिस्तान की थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन रुबया हैदर अलग ही लय में थीं. उन्होंने 77 गेंद में 8 चौकों की मदद से नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. कप्तान निगार सुल्ताना ने 23 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. अंत में सोभना मोस्टारी ने 6 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई. वह 24 रनों पर नाबाद रहीं.

[ad_2]
ODI वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा; 113 गेंद पहले जीता मैच

Women’s World Cup ENG vs SA Preview: England, South Africa eye winning start in Guwahati clash Today Sports News

Women’s World Cup ENG vs SA Preview: England, South Africa eye winning start in Guwahati clash Today Sports News

ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर चाकूबाजी:  2 की मौत, 3 घायल; पुलिस एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया Today World News

ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर चाकूबाजी: 2 की मौत, 3 घायल; पुलिस एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया Today World News