[ad_1]
मैथ्यू ब्रीट्जके
Matthew Breetzke ODI Debut Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब है। इस बीच टीमों की तैयारी भी जारी है। पाकिस्तान में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, हालांकि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान में इस वक्त तीन टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना होता है। आज वे साउथ अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रहे थे और इसी में उन्होंने शानदार सेंचुरी लगा दी है। वे यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। उन्होंने पहले ही वनडे में 150 रन ठोक दिए, इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था। उन्होंने करीब 47 साल पुराना विश्व कीर्तिमान ध्वस्त कर दिय है।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे डेब्यू में रचा नया कीर्तिमान
मैथ्यू ब्रीट्जके अभी नया नाम हैं, वे साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट तो खेल चुके हैं, लेकिन वनडे के लिए आज पहली बार मैदान पर उतरे। उन्हें कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग का मौका मिला। हालांकि टेम्बा बावुमा केवल 20 रन बनाकर उस वक्त आउट हो गए, जब टीम का स्कोर केवल 37 रन ही था। इसके बाद भी थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर विकेट जाते रहे, लेकिन मैथ्यू ब्रीट्जके नहीं रुके। वे लगातार अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और इसके बाद डेब्यू में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
साउथ अफ्रीका के लिए चार बल्लेबाज लगा चुके हैं सेंचुरी
साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू में ही वनडे शतक लगाने वाले तीन ही बल्लेबाज थे, लेकिन अब उनकी संख्या चार हो गई है। कोलिन इनग्राम ने जब साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था तो उन्होंने शानदार 124 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद टेम्बा बावुमा ने भी साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरा नाम रीजा हैंड्रिक्स का है। उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में 102 रन बनाए थे। लेकिन अब मैथ्यू ब्रीट्जके इन सभी से बहुत आगे निकल गए हैं। उन्होंने 125 रन बनाते ही कोलिन इनग्राम को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद भी उनका बल्ला चलता रहा और कुछ ही देर में उनका स्कोर 150 तक जा पहुंचा। जैसे ही उन्होंने 149 का आंकड़ा पार किया विश्व कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया।
डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
साल 1978 में जब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक डेसमेंड हेंस ने 148 रनों की पारी खेली थी। तब का बना हुआ विश्व कीर्तिमान अब जाकर टूटा है। पहले तो कुछ धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए। हालांकि जैसे ही 150 रन बनाए उन्हें आउट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा। हालांकि इससे पहले उन्होंने 148 बॉल का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़ने का काम किया। ये पारी अपने आप में अद्भत थी, जिसमें पहले ही मैच में एक तरह से मैथ्यू ब्रीट्जके छा गए।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार जोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में करेगी बड़ा कमाल
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया ये खिलाड़ी
[ad_2]
ODI डेब्यू में ही इस खिलाड़ी ने रचा सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक झटके में टूटा 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड – India TV Hindi