in

Nuh News: नूंह में धमकी भरा वीडियो डालने वाला एक आरोपी गिरफ्तार: कांग्रेस MLA मामन खान के समर्थन में बनाए थे वीडियो – Latest Haryana News

[ad_1]

Nuh News

नूंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी असलम

सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक मामन खान के पक्ष में धमकी भरी वीडियो डालने के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान असलम पुत्र हिम्मत निवासी गांव झिमरावट के रूप में हुई है।

विरोधियों को गोली मारने की दे रहे थे धमकी

साइबर थाना प्रभारी विमल कुमार के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें दो युवक चुनाव में मामन खान के विरोध करने वाले विरोधियों को गोली मारने और बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त करने की बात कर रहे थे।

मामन खान का समर्थक होने का कर रहे थे दावा

नूंह साइबर थाना पुलिस ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवाओं ने अपने आप को कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थक होने का दावा किया।

वायरल वीडियो में एक युवक ने दावा करते हुए साफ तौर पर कहा कि विधायक मामन अपनों के लिए मजबूती से आवाज उठाने वाला नेता है। इसलिए उन्हें सिर्फ मामन खान ही चाहिए, यदि किसी ने मामन खान को हराने की बात की तो उसे गोली मारेंगे। बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

वीडियो में बोलने वाले एक युवक अपने आप को मेवात के झिमरावट का निवासी बता रहा है। जिन्होंने वीडियो मे कहा कि विकास नहीं चाहिए, सिर्फ मामन की जीत चाहिए। इसलिए उसे हराने की बात बर्दाश्त नहीं होगी। दोनों युवक वीडियो में अश्लील भाषा का भी प्रयोग करते दिख रहे हैं।

शनिवार को अदालत में होंगे पेश

एक युवक ने कहा कि मामन खान के हराने वालों को नहीं बख्शेंगे। स्वंय बुलडोजर से उनके मकानों को ध्वस्त करने के लिए खड़े होंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नूंह पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान ले लिया गया था। आरोपी असलम को शनिवार अदालत में पेश किया जाएगा।

Goldman Sachs ने घटाया भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, 2024 में 6.7% रहेगी आर्थिक विकास दर Business News & Hub

Latest Uchana News: जींद में अंडरपास में भरे पानी से वाहन चालक परेशान: फूट ओवर ब्रिज बनाने की मांग, निकासी होने पर ली राहत की सांस –