[ad_1]
नथिंग फोन 3 सीरीज
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए Phone 2a और Phone 2a Plus को रिप्लेस करेंगे। ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं। यह नथिंग की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आती है। नथिंग ने इन दोनों फोन में एक एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर दिया है। इसके अलावा फोन के बैक में दिए गए Glyph लाइटिंग को भी इंप्रूव किया गया है।
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro की कीमत
नथिंग के ये दोनों फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी उतारे गए हैं। Phone 3a को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, कुछ अन्य मार्केट में यह फोन 12GB RAM + 256GB में भी आता है। यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है।
| Nothing Phone (3a) | कीमत |
| 8GB RAM + 128GB | 22,999 रुपये |
| 8GB RAM + 256GB | 24,999 रुपये |
Phone 3a Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है। इसे ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
| Nothing Phone (3a) Pro | कीमत |
| 8GB RAM + 128GB | 27,999 रुपये |
| 8GB RAM + 256GB | 29,999 रुपये |
| 12GB RAM + 256GB | 31,999 रुपये |
Nothing के इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से 11 मार्च को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इन दोनों फोन को चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है। पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro के फीचर्स
नथिंग के ये दोनों फोन 6.7 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। ये दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करते हैं। प्रोटेक्शन के लिए इनमें पांडा ग्लास दिया गया है।
Nothing Phone (3a) सीरीज के ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS3 पर काम करते हैं। कंपनी इन दोनों फोन के साथ 3 साल तक OS अपग्रेड दे रही है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप
नथिंग के ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Phone (3a) Pro के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में 60x का डिजिटल जूम सपोर्ट मिलता है। वहीं, Phone (3a) के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। साथ में एक और कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा 30x डिजिटल जूम सपोर्ट दिया गया है। ये दोनों फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं।
Nothing Phone (3a) सीरीज के ये दोनों फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में Glyph लाइटिंग फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – BSNL ने यूजर्स की करा दी मौज, इस सस्ते प्लान में अब 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, साल भर के लिए ‘सबकुछ फ्री’
[ad_2]
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro भारत में लॉन्च, बैक में 3 कैमरे समेत दमदार फीचर्स – India TV Hindi
