in

Nothing Phone (3a) लॉन्च होते ही Phone (2a) की औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone (3a) लॉन्च होते ही Phone (2a) की औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : इंडिया टीवी
नथिंग फोन 2ए

Nothing Phone (3a) सीरीज को पिछले दिनों भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया गया है। नथिंग के इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल 11 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Phone (2a) की कीमत में भारी कटौती कर दी है। नथिंग का यह मिड बजट फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है।

#

Nothing Phone (2a) तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये थी। 4,000 रुपये के बंपर प्राइस कट के बाद अब यह फोन 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स को भी 4,000 रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है। Nothing Phone (2a) को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। इसके अलावा 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। कुल मिलाकर फोन की खरीद पर 6,000 रुपये बचाए जा सकते हैं।

Nothing Phone (2a) के फीचर्स

इस मिड बजट फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। Phone (2a) में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करता है।

इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड WiFi के अलावा 5G, 4G, LTE, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Nothing Phone (3a) की पहली सेल

Nothing Phone (3a) को भी 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। 11 मार्च को आयोजित होने वाले पहले सेल में नथिंग के इस फोन को महज 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर एक दिन के लिए लिमिटेड डील ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें – Laptop के बाद अब Smartphone बिजनेस में कूदी ये कंपनी, 25 मार्च को लॉन्च होगा पहला फोन



[ad_2]
Nothing Phone (3a) लॉन्च होते ही Phone (2a) की औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi

मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूदे शोएब अख्तर, पूर्व पाकिस्तानी ने शेयर किया वीडियो Today Sports News

मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूदे शोएब अख्तर, पूर्व पाकिस्तानी ने शेयर किया वीडियो Today Sports News

छप्परफाड़ पैसा देने वाले ये 5 स्टॉक 60 दिन में 35 फीसदी गिरे, यहां देखिए पूरी लिस्ट Business News & Hub

छप्परफाड़ पैसा देने वाले ये 5 स्टॉक 60 दिन में 35 फीसदी गिरे, यहां देखिए पूरी लिस्ट Business News & Hub