in

Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : इंडिया टीवी
नथिंग फोन 2ए

Nothing Phone (3a) सीरीज को अगले महीने 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अब इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स कंफर्म करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज में आने वाले नथिंग फोन 3ए में कंपनी iPhone 16 वाला खास फीचर देने वाली है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को फोन का कैमरा इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से Phone (3a) के इस फीचर की जानकारी शेयर की है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन के कई फीचर्स अपग्रेड किए जाएंगे।

#

iPhone 16 वाला खास फीचर

नथिंग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म करते हुए कहा है कि Phone (3a) में कैमरा के लिए फिजिकल कैप्चर बटन दिया जाएगा। कंपनी ने इस बटन की इमेज पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘योर सेकेंड मेमोरी, वन क्लिक अवे’, जो दर्शता है कि फोन में एक कैप्चर बटन दिया जाएगा। नथिंग की यह सीरीज अगले महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में पेश की जाएगी। इसके अलावा पिछले साल लॉन्च हुए मिड बजट स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) के मुकाबले कंपनी अपने अपकमिंग फोन में एक एक्स्ट्रा कैमरा देने वाली है।

मिलेगा एक्स्ट्रा कैमरा

Nothing Phone (3a) को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा के अलावा एक लो रेजलूशन वाला मैक्रो लेंस भी दिया जा सकता है। यह कंपनी का पहला फोन या पहली सीरीज होगी, जिसमें यूजर्स को ट्रिपल कैमरा मिलेगा। नथिंग के इस स्मार्टफोन का कैमरा ऑप्टिकल और डिजिटल जूम फीचर को सपोर्ट करेगा। नथिंग फोन 3ए के इस टीजर से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन के साथ यह कैप्चर बटन दिया जाएगा। कैप्चर बटन मिलने से यूजर्स को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए फोन को अनलॉक नहीं करना होगा और वो इस बटन से ही कैमरा के फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे।

Nothing Phone (3a) सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा Phone (3a) Plus भी लॉन्च किया जा सकता है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Phone (2a) Plus का अपग्रेड होगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन सीरीज के अन्य किसी फीचर के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी इस सीरीज से जुड़ी कई और जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंफर्म करेगी।

यह भी पढ़ें – Samsung के तीन बार मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन की आ गई लॉन्च डेट! नाम भी हुआ कंफर्म



[ad_2]
Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल मतदान, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत! Politics & News

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल मतदान, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत! Politics & News